सार

आज रविवार को इंडिया और साउथ अफ्रिका के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मैच है। भारतीय क्रिकेट टीम बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। मैच का प्रसारण शाम सात बजे होगा।

बेंगलुरु. आज रविवार को इंडिया और साउथ अफ्रिका के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मैच है। भारतीय क्रिकेट टीम बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। मैच का प्रसारण शाम सात बजे होगा। बता दें कि धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद टीम इंडिया ने मोहाली में दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली। 

विराट ने रोहित को पीछे छोड़ा
विराट कोहली ने दो रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। खास बात ये रही इन दोनों मामलों में उन्होंने हमवतन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। कोहली ने दूसरे मैच में 72 रन बनाए। इसी के साथ वे 22 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने 21 बार ये कारनामा किया है। उन्होंने 17 बार 50 से ज्यादा रन बनाए, वहीं चार बार शतकीय पारी खेली। 

बता दें कि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 149 रन पर ही समेट दिया था और फिर कोहली के नाबाद 72 रनों की मदद से सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था। दीपक चहर ने 22 रन देकर दो विकेट झटके थे। टी-20 का तीसरा और आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के लिए भी अहम है। उसकी नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबर करने पर होगी। कप्तान क्विंटन डि कॉक और 'किलर मिलर' डेविड मिलर बल्ले से कुछ तूफानी करने के इरादे से उतरेंगे। दूसरी तरफ कैगिसो रबाडा साउथ अफ्रीकी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

प्लेइंग इलेवन टीम:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बीजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेंड्रिक्स, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे।