सार

भारतीय महिला हॉकी टीम के सात सदस्यों, जिनमें कप्तान रानी रामपाल और दो सहायक स्टाफ भी शामिल हैं, सभी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है। इन्हें  ‘साई एनसीओई’ में क्वारंटाइन में रखा गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना भयावह रूप लेता जा रहा है। अब इसके प्रकोप में भारतीय खिलाड़ी भी आते जा रहे हैं। भारतीय महिला हॉकी (Indian women's hockey Team) टीम के सात सदस्यों, जिनमें कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) और दो सहायक भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी लोगों ने सोमवार को बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र में ट्रेनिंग कैंप के दौरान अपना COVID-19 टेस्ट करवाया जो, पॉजिटिव आया है। सभी खिलाड़ी और सहायक कर्मचारी में सामान्य लक्षण हैं और SAI केंद्र में उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

ये खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित
कप्तान रानी रामपाल के अलावा सविता पूनिया, शर्मिला देवी, रजनी, नवजोत कौर, नवनीत कौर और सुशीला कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें  ‘साई एनसीओई’ में क्वारंटाइन किया गया है। साई अथॉरिटी ने बताया कि  ‘25 खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य अपने- अपने घर से साई के बेंगलुरु परिसर में आए थे और प्रोटोकॉल के मुताबिक क्वारंटाइन समय पूरा करने के बाद 24 अप्रैल को सभी की कोरोना वायरस की जांच की गई थी, जिसमें 7 लोग संक्रमित पाए गए।’

ओलंपिक की तैयारी के लिए जुटी है टीम
भारतीय महिला हॉकी कोर ग्रुप ने 10 दिनों के ब्रेक के बाद टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को फिर से शुरू करने के लिए रविवार को बेंगलुरु के राष्ट्रीय शिविर में वापसी की थी। बता दें कि हाल ही में फरवरी-मार्च में भारतीय महिला टीम ने जर्मनी के साथ हुए मैच में अपने सभी चारों मैच गंवाए थे। इससे पहले जनवरी में अर्जेंटीना का दौरा किया था, जहां उन्होंने अर्जेंटीना की जूनियर टीम के खिलाफ टीम ने दो मैच ड्रॉ कराए, अगले दो मुकाबले अर्जेंटीना बी की तरफ से हारे और फिर दुनिया की नंबर दो सीनियर टीम के खिलाफ दो मैचों में भी हार का सामना करना पड़ा।