सार

19 सितंबर से यूएई में आईपीएल खेला जाना है। इससे पहले यूएई के लिए टीमें भी रवाना होने लगी हैं। यूएई के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी लोकेश राहुल ने कुछ ऐसा किया, जिससे उनकी काफी तारीफ हो रही है। दरअसल, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर राहुल ने सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान को कोरोना से बचने के लिए फेस शील्ड दी।  
 

बेंगलुरु. 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल खेला जाना है। इससे पहले यूएई के लिए टीमें भी रवाना होने लगी हैं। यूएई के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी लोकेश राहुल ने कुछ ऐसा किया, जिससे उनकी काफी तारीफ हो रही है। दरअसल, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर राहुल ने सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान को कोरोना से बचने के लिए फेस शील्ड दी।  

केएल राहुल ने कहा, कोरोना काल में भी सीआईएसएफ के जवान दिन रात हमारी सुरक्षा में लगे हैं। हम सुरक्षित रहें, इसलिए वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। यह केवल मेरी ही नहीं, हम सबकी जिम्मेदारी है कि इन कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षित महसूस कराएं। मेरी तरफ से इस दिशा में यह छोटी सी कोशिश है। राहुल इससे पहले थैलेसीमिया के मरीजों के इलाज के लिए अपनी वर्ल्ड कप की जर्सी और किट भी डोनेट कर चुके हैं। 

पंजाब की कप्तानी करते नजर आएंगे राहुल
राहुल इस बार आईपीएल में पंजाब टीम की ओर से कप्तानी करते नजर आएंगे। वे आईपीएल के लिए यूएई भी पहुंच गए हैं। यूएई पहुंचने के बाद टीमें 7 दिन क्वारंटीन रहेंगी। इस दौरान तीन कोरोना टेस्ट होंगे, निगेटिव आने के बाद ही बायो-सिक्योर बबल में एंट्री मिलेगी। आईपीएल के दौरान हर 5वें दिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा।  

आईपीएल करियर में राहुल ने बनाए 1977 रन 
राहुल ने अपने आईपीएल करियर में 42.06 की औसत से 1977 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 593 रन बनाए थे। वे पहली बार किसी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।