सार

सुरेश रैना ने मोइन अली के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 बॉल पर 53 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। वहीं, रवीन्द्र जडेजा और सैम करन के बीच 7वें विकेट के लिए 28 बॉल पर 51 रन की पार्टनरशिप हुई।

स्पोर्ट्स डेस्क. लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान में दिखाई दिए सुरेश रैना ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। आईपीएल के दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने इस सीजन की पहली फिफ्टी लगाई। सुरेश रैना बैटिंग करनेके लिए उस समय मैदान में आए थे जब टीम के 7 रन पर दो विकेट गिर गए थे। रैना की शानदार बल्लेबाजी के बाद रैना सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगे। यूजर्स ने कहा- मिस्टर आईपीएल फिर आ गया। 

39 फिफ्टी लगाई
सुरेश रैना ने IPL में अपनी 39वीं फिफ्टी लगाई। सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी में पहुंचे गए हैं। आईपीएल में रैना फिफ्टी लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी डेविड वॉर्नर ले लगाई है। उनके नाम 48 अर्धशतक है। दिल्ली के शिखर धवन 41 फिफ्टी के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

4 छक्के लगाए
सुरेश रैना ने 26 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और तीन चौके लगाए। सुरेश रैना ने 23 महीने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल में वापसी की, क्योंकि पिछले साल यूएई में खेले गए आइपीएल में वे खेल नहीं पाए थे।

शून्य पर आउट हुए धोनी
वहीं, चेन्नई सुपर किग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। धोनी 2 गेंदों में शून्य रन बनाकर आउट हुए। रैना की तूफानी पारी के कारण सीएसके ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान में 188 रन बनाए।