सार

भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने गुरुवार को आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में 10 मी एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ उन्होंने 244.7 के साथ जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

खेल डेस्क. भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने गुरुवार को आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में 10 मी एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। इसी के साथ उन्होंने 244.7 के साथ जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। मनु हिना सिद्धू के बाद इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वालीं दूसरी भारतीय निशानेबाद बन गई हैं। 

भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल भी इसी इवेंट में थीं, वे 6वें नंबर पर रहीं।  

 
मनु 244.7 के साथ पहले नंबर पर रहीं

 

खिलाड़ी                    पॉइंट   देश    मेडल
मनु भाकर244.7भारत  गोल्ड 
जोराना अरुनोविक 241.9  सर्बियासिल्वर
क्वियान वांग 221.8चीनब्रॉन्ज


25 मीटर एयर पिस्टल में क्वालिफाई  नहीं कर पाईं थीं मनु
इससे पहले बुधवार को मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल वर्ग के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं थीं। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीत चुकीं मनु का कुल स्कोर 583 रहा था।