सार

पाकिस्तानी स्टार अरशद नदीम को पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने पर एक पाकिस्तानी व्यवसायी ने सुजुकी ऑल्टो कार गिफ्ट करने की घोषणा की, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

कराची: पेरिस ओलंपिक्स में भारत के नीरज चोपड़ा को पछाड़कर ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पाकिस्तानी स्टार अरशद नदीम को सुजुकी ऑल्टो कार गिफ्ट करने की घोषणा एक पाकिस्तानी व्यवसायी ने की है. पाकिस्तानी एक्टिविस्ट सैयद सफर जाफरी ने एक वीडियो के माध्यम से बताया कि पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यवसायी अली शेखानी ने अरशद को ऑल्टो कार गिफ्ट करने की घोषणा की है.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही पाकिस्तानी फैंस व्यवसायी की आलोचना कर रहे हैं. फैंस का सवाल है कि क्या एक ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को ऑल्टो कार जैसा सस्ता गिफ्ट दिया जाना चाहिए? फैंस ने अली शेखानी से सवाल किया है कि इस तरह के सस्ते गिफ्ट देने के बजाय क्या वह अरशद के न्यूट्रिशनिस्ट, कोच या सपोर्ट स्टाफ को स्पॉन्सर नहीं कर सकते थे? एक अन्य फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर ऑल्टो कार ही गिफ्ट करनी थी तो अरशद को उसमें बैठने के लिए उसकी छत ही हटवानी पड़ेगी. इससे पहले पंजाब सरकार ने अरशद के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उन्हें होंडा सिविक कार गिफ्ट की थी.

पिछले दिनों अरशद नदीम को उनकी पत्नी आयशा के पिता द्वारा भैंस गिफ्ट करने की खबर भी सुर्खियों में रही थी. अरशद के ससुर मुहम्मद नवाज ने ओलंपिक चैंपियन को यह अनोखा तोहफा दिया था. नवाज ने कहा था कि उनके समुदाय में भैंस गिफ्ट करना सम्मान की निशानी माना जाता है.

फाइनल में मौजूदा चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा को हराकर 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर अरशद ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. नीरज ने 89.45 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता. रविवार को लाहौर पहुंचे अरशद का भव्य स्वागत किया गया. लाहौर हवाई अड्डे पर उनके विमान को वाटर सैल्यूट दिया गया. सुबह 3 बजे के बावजूद हजारों की संख्या में प्रशंसक अरशद का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे.