एशियन पारा गेम्स 2023 (Asian Para Games 2023) में अंकुर धामा ने पुरुष 1500 मीटर टी11 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले सोमवार को उन्होंने 5000 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता था।

हांग्जो। चीन के हांग्जो में खेले जा रहे एशियन पारा गेम्स 2023 (Asian Para Games 2023) में भारतीय एथलीट अंकुर धामा ने बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने तीन दिन में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

Scroll to load tweet…

बुधवार को अंकुर धामा ने पुरुष 1500 मीटर टी11 इवेंट में सबसे आगे रहकर सोना अपने नाम किया। इससे पहले सोमवार को अंकुर धामा ने 5000 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता था। 5000 मीटर की रेस पूरा करने में उन्होंने 16:37.29 मिनट लगाए थे।

बचपन में चली गई थी अंकुर के आंखों की रोशनी

29 साल के अंकुर धामा अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं। वह उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा कस्बे के रहने वाले हैं। उनके आंखों की रोशनी बचपन में चली गई थी। अंकुर 2016 रियो पैरालिंपिक में हिस्सा लेने वाले भारत के पहले नेत्रहीन एथलीट थे।

यह भी पढ़ें- Asian Para Games 2023: भारत के खिलाड़ी कर रहे सोने की बरसात, हनी ने 55.97 थ्रो कर जीता गोल्ड

यह भी पढ़ें- Asian Para Games 2023: भाला फेंक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सुमित अंतिल ने जीता गोल्ड