सचिन खिलाड़ी के पुरुष शॉटपुट F46 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार सुबह तक 16 गोल्ड, 20 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
हांग्जो। चीन के हांग्जो में खेले जा रहे एशियन पारा गेम्स 2023 (Asian Para Games 2023) में भारतीय एथलीट शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत ने अपने पुराने रिकॉर्ड (15 स्वर्ण पदक) को तोड़ते हुए 16 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं।
गुरुवार सुबह सचिन खिलाड़ी के गोल्ड मेडल जीतने की सुखद खबर आई। उन्होंने पुरुष शॉटपुट F46 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार सुबह तक 16 गोल्ड, 20 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
Scroll to load tweet…
