सार

यूरो 2024 का रोमांच अब बढ़ता जा रहा है। क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में फ्रांस ने पुर्तगाल को मात देकर कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उसका अगला मुकाबला स्पेन से फाइनल में एंट्री के लिए होगा। 

स्पोर्स्ट्स डेस्क। यूरो 2024 फुटबाल टूर्नामेंट का फीवर अब खेल प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रतियोगिता अब पूरी तरह से खिताबी दौर में पहुंच चुकी है। क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में फ्रांस ने पुर्तगाल को करारी शिकस्त दी है। इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उसका अगला मुकाबला स्पेन से फाइनल में एंट्री के लिए होगा। खास बात ये है कि फ्रांस ने पेनाल्टी शुट में पुर्तगाल से ये मुकाबला जीत लिया। 

यूरो 2024 में फ्रांस और पुर्तगाल का संघर्ष  
यूरो 2024 क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने बिना गोल के हुए मुकाबले में आखिरकार फ्रांस ने पुर्तगाल को पेनल्टी पर हरा दिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दोनों तरफ से खेल में कोई खास रोमांच नहीं रहा। दोनों ही टीमें एक दूसरे पर गोल दागने की कोशिश कर रही थीं लेकर 120 मिनट में दोनों पक्षों को हैम्बर्ग में हुए मैच में गोल के लिए मौके बनाने के लिए संघर्ष करते देखा गया। 

पढ़ें यूरो 2024:रोमानया को हराकर नीदरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में ली एंट्री, 3 गोल दाग कर मैच किया अपने नाम

पेनाल्टी शूट आउट में जीता फ्रांस
यूरो 2024 में पुर्तगाल के फेलिक्स शूट आउट में गोल करने से चूकने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे और अंत में थियो हर्नांडेज ने विजयी स्पॉट-किक हासिल कर फ्रांस को जीत दिला दी। अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला स्पेन से होगा। स्पेन से सेमीफाइनल का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। इससे पहले मिकेल मेरिनो के शानदार गोल की बदौलत स्पेन ने अतिक्त समय में जर्मनी पर जीत हासिल की है।

15 जुलाई को यूरो 2024 का फाइनल
यूरो 2024 का फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को होना है। सेमीफाइनल की टीमों के बीच भिड़ंत में जो बाजी मारेगा वह फाइनल प्रवेश करेगा। यूरो 2024 चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है।