सार
देश के टॉप रेसलर एक बार फिर जंतर मंतर पर जुट गए हैं। वह बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मागं कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्थल के पास एक पगडंडी पर रात बिताई।
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता विनेश फोगाट, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और अन्य शीर्ष भारतीय पहलवान (Indian wrstler) यौन शोषण के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan singh ) के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के लिए फिर से जंतर-मंतर पर जुटे। इस दौरान प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने विरोध स्थल के पास एक पगडंडी पर खुले में रात बिताई।
बता दें कि पहलवान एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा महासंघ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने स्थिति की संवेदनशीलता के संबंध में पहलवानों की चिंता व्यक्त की और रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए कहा।
साक्षी ने कहा कि हम चाहते हैं कि महिला पहलवानों के बयान दर्ज करने वाली रिपोर्ट सार्वजनिक हो। यह एक संवेदनशील मुद्दा है और शिकायतकर्ताओं में से एक नाबालिग लड़की है। उन्होंने कहा कि उनकी सुनी नहीं जा रही है और उनकी शिकायतों पर क्या एक्शन लिया जा रहा है, इस बारे में भी कई जानकारी नहीं दी जा रही है।
राजनीतिक पार्टियों का किया स्वागत
वहीं, बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कहा कि जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता, हम यहां से नहीं हटेंगे। इस बार हम सभी राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का स्वागत करेंगे, चाहे वह भाजपा हो, कांग्रेस हो या कोई अन्य पार्टी हो। पुनिया ने कहा,हम किसी भी पार्टी से नहीं जुड़े हैं।
खेल मंत्रालय नहीं दे रहे पहलवानों को जवाब
इस बीच विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा, 'हम न्याय मिलने तक यहीं सोएंगे और खाना खाएंगे।'विनेश ने आगे कहा 'हम तीन महीने से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। समिति के सदस्य हमें जवाब नहीं दे रहे हैं, खेल मंत्रालय ने भी कुछ नहीं कहा है, वे हमारा फोन भी नहीं उठाते हैं। हमने देश के लिए पदक जीते हैं और इसके लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया है।'
तीखी टिप्पणी करते हुए फोगाट ने कहा कि कमेटी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने में कितना समय लगने वाला है? तीन महीने हो चुके हैं और हम अभी भी उसका इंतजार कर रहे हैं। क्या शिकायत दर्ज कराने वाली लड़कियों के मरने के बाद रिपोर्ट आएगी?
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 18 जनवरी को विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट सहित कई दिग्गज रेसलर्स ने दिल्ली के जतंर-मंतर पर इकट्ठा होकर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों के यौन शोषण और उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। विनेश के इस खुलासे के बाद से देश भर में हंगामा मच गया। खेल मंत्रालय ने पहलवानों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कुश्ती संघ को नोटिस भेजा और 72 घंटे में आरोपों के जवाब देने के लिए कहा। इतना ही नहीं इस नोटिस का जवाब न देने पर कुश्ती संघ के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई।