नागपुर. मात्र 13 साल की उम्र में ही रौनक ने ग्रैंडमास्टर की उपाधि हासिल कर ली है। अपने 40 साल के रूसी प्रतिद्वंदी को हराकर रौनक ने यह खिताब हासिल किया है। रौनक भारत के 65वें ग्रांडमास्टर बन गए हैं। यह खिताब जीतने से पहले रौनक ने विश्वानाथन आनंद को कड़ी टक्कर दी थी। इस मैच के बाद आनंद ने कहा था कि उन्हें यह जीत बड़े भाग्य से मिली है, रौनक जीत के पहुत करीब थे। रौनक अब देश के उन चुनिंदा टीनएज ग्रैंडमास्टरों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें पहले से ही तीन नाम शामिल हैं।