Finn Balor vs John Cena: WWE स्टार और मौजूदा चैंपियन फिन बैलर ने अभी तक जॉन सीना को अपना विश्व किताब छीनने के लिए माफ नहीं किया है। हाल ही में रेस्लर ने ट्वीट के जरिए इसका जिक्र किया।
Finn Balor vs John Cena 2021: WWE का क्रेज अलग ही है, जब दो खिलाड़ी आपस में भिड़ते हैं तो इसे देखने में दर्शकों को भी खूब मजा आता है। ठीक इसी तरह से साल 2021 में वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन फिन बैलर का आमना सामना हुआ। 30 जुलाई 2021 को स्मैकडाउन के एक एपिसोड के दौरान जॉन सीना ने फिन बैलर का वर्ल्ड रिकॉर्ड छीन लिया था, जिसे 4 साल बाद आज भी सुपरस्टार बैलर भूल नहीं पाए हैं और सोशल मीडिया पर उन्होंने इस दर्द का खुलासा भी किया।
क्यों जॉन सीना को माफ नहीं कर पाए फिन बैलर (John Cena steals Finn Balor title)
2021 में स्मैकडाउन के एपिसोड के दौरान उस समय WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और फिन बैलर जिन्हें, द डेमन नाम के से भी जाना जाता है, उनके बीच एक कॉन्ट्रैक्ट साइन होना था। हालांकि, जैसे ही बैनर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले थे, उन पर बैरन कॉर्बिन ने हमला कर दिया, बैनर ने फिर से उस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने की कोशिश की, लेकिन जॉन सीना रिंग में आ गए और उन्हें हरा दिया। आखिरकार जॉन सीना ने ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, जिससे उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
और पढ़ें- WWE की 10 सबसे खूबसूरत महिला रेसलर, एक तो दिखती हैं बार्बी
WWE का वो खूंखार रेसलर जो कोमा में जाकर भी चला आता था बाहर, जिंदा देख कांप जाती थी सामने वाली की रूह
सोशल मीडिया पर लिखा- फिन कभी नहीं भूलता (Finn Balor never forgets tweet)
हाल ही में X पर एक यूजर ने फिन बैलर को ट्वीट करते हुए लिखा- शायद आप इसे नहीं देखेंगे, लेकिन यह मत भूलिए कि सीना ने 2021 में रोमन के खिलाफ समरस्लैम मैच में आपको हरा दिया था। मुझे लगता है कि आपको बदला मिलना चाहिए, बस एक विचार... इस पर फिन बैलर ने ट्वीट करते हुए लिखा फिन कभी नहीं भूलता। फिन बैलर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
हाल ही में कोडी रोड्स से हारे सीना (Cody Rhodes vs John Cena)
सोमवार को समरस्लैम नाइट-2 में जॉन सीना WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स से हार गए। मैच के बाद कोडी इमोशनल हो गए, जब सीना ने उन्हें खिताब दिया और उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई को आगे ले जाने का आशीर्वाद भी दिया। बता दें कि जॉन सीना अभी अपने रिटायरमेंट टूर पर चल रहे हैं और जल्द ही WWE से संन्यास ले लेंगे।
