Bihar News: बिहार के आरा ज़िले के जगदीशपुर में रक्षाबंधन के दिन डिज़्नीलैंड मेले में एक बड़ा हादसा हुआ। तेज़ रफ़्तार के कारण ट्रेन का झूला टूट गया, जिससे 14 साल की नैना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
Ara Disneyland fair accident: बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर में रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ। डिज़्नीलैंड मेले में ट्रेन का झूला टूट जाने से एक 14 साल की बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा जगदीशपुर कस्बे के संत बरहाना महिला महाविद्यालय के खेल मैदान में हुआ। झूले की तेज गति के कारण यह हादसा हुआ। मृतक बच्ची का नाम नैना कुमारी था। उसके पिता मनु नायक ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
झूले की हाई स्पीड के कारण हुआ हादसा
मृतक नैना कुमारी वार्ड संख्या 05 खप्ताहार नटपुरी निवासी मनु नायक की बेटी थी। घायलों में रीमा कुमारी पुत्री शिवशंकर नायक और टिंकल कुमारी पुत्री टिंकू नायक शामिल हैं। तीसरे घायल की पहचान नहीं हो पाई थी। इधर, घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन की शाम नैना अपने परिवार के साथ मेले में गई थी। झूले की हाई स्पीड के कारण टूटकर नीचे गिर गया। हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को जगदीशपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, लेकिन नैना की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: बिहार के 1 करोड़ 12 लाख लोगों को नीतीश सरकार का तोहफा, सीधे खातों में भेजी पेंशन की राशि
परिजनों ने इलाज में देरी का आरोप लगाया
नैना के पिता मनु नायक का आरोप है कि इलाज में देरी के कारण उनकी बेटी की मौत हो गई। उनका कहना है कि घटना के बाद घंटों तक अस्पताल में कोई डॉक्टर या कर्मचारी मौजूद नहीं था। हादसे के बाद मेला संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए। अस्पताल में मौजूद गुस्साए लोगों ने इलाज न मिलने पर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बाद डिप्टी सीएम के नाम दो Voter ID, कांग्रेस ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप
