सार
तीसरी पत्नी की हत्या के आरोपों की पुलिसिया जांच चल रही थी। पड़ताल में पता चला कि युवक ने तीन शादियां की थी। पहली पत्नी की उसने हत्या कर दी। दूसरी शादी की तो वह उसके व्यवहार से तंग आकर एक रिश्तेदार के साथ भाग गयी और अब तीसरी पत्नी गायब है।
औरंगाबाद। तीसरी पत्नी की हत्या के आरोपों की पुलिसिया जांच चल रही थी। पड़ताल में पता चला कि युवक ने तीन शादियां की थी। पहली पत्नी की उसने हत्या कर दी। दूसरी शादी की तो वह उसके व्यवहार से तंग आकर एक रिश्तेदार के साथ भाग गयी और अब तीसरी पत्नी गायब है। उसके परिजनों ने युवक पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। उसी मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही थी।
चार साल पहले हुई थी तीसरी शादी, दहेज हत्या का आरोप
प्रकरण उपहारा इलाके के शेखपुरा गांव का है। आरोपी सूबेलाल पासवान की वर्ष 2018 में पटना के सिंगोड़ी इलाके के जानपुर गांव निवासी चंद्रावती कुमारी से तीसरी शादी हुई थी। मायके वालों के मुताबिक, उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार युवक को दहेज दिया था। हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक शादी की थी। फिर भी युवक लड़की को दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित करता था। दहेज के लालच में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, साक्ष्य मिटाने के मकसद से लाश को जला दिया। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ। फिलहाल, आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पहली पत्नी की भी कर दी थी हत्या
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में सामने आया कि इसके पहले भी सूबेलाल दो शादी कर चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसने अपनी पहली पत्नी की भी हत्या कर दी थी। उसकी पहली शादी वर्ष 2002 में पुनदौल के रहने वाले गया पासवान की बेटी लालती देवी से हुई थी। उसने वर्ष 2003 में एक बेटी को भी जन्म दिया था, जिसकी साल भर में ही मौत हो गयी थी।
दूसरी पत्नी रिश्तेदार के साथ घर छोड़ गई
पहली पत्नी की मौत के बाद सूबेलाल की तेयाप गांव के रहने वाले जलेंद्र पासवान की बेटी ममता कुमारी से शादी हुई थी। शादी के बाद युवक अपनी पत्नी को लेकर दमन चला गया। वहां वह पत्नी की पिटाई भी करता था। ममता उसके व्यवहार से तंग आकर एक रिश्तेदार के साथ घर छोड़कर चली गयी। उसके बाद सूबेलाल ने तीसरी शादी की।