सार

एक सब इंस्पेक्टर के स्वास्थ्य के लिए बगहा पुलिस अधीक्षक का आदेश हानिकारक साबित हुआ है। निलम्बन की सूचना मिलने के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी और वह बेहोश गए। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।

बगहा। एक सब इंस्पेक्टर के स्वास्थ्य के लिए बगहा पुलिस अधीक्षक का आदेश हानिकारक साबित हुआ है। निलम्बन की सूचना मिलने के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी और वह बेहोश गए। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच की तो स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह ब्रेन स्ट्रोक सामने आयी है। जिसने भी यह घटना सुनी सन्न रह गया। बहरहाल, एसआई का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। अस्पताल में भर्ती एसआई मोहम्मद खलील नगर थाने में अपर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं।

इस वजह से किया गया सस्पेंड

दरअसल, पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने सब इंस्पेक्टर मोहम्मद खलील और सब इंस्पेक्टर दीनदयाल को सस्पेंड किया। उनके खिलाफ यह कार्रवाई कर्तव्यहीनता और लापरवाही बरतने के आरोप में की गयी। सब इंस्पेक्टर मोहम्मद खलील को दोपहर के समय अपने निलम्बन की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही वह तुरंत पुलिस लाइन पहुंचे, वहीं उनकी तबियत बिगड़ने लगी। यह देख पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया।

स्वास्थ्य में लगातार उतार चढाव

सदर अस्पताल के एक चिकित्सक का कहना है कि सब इंस्पेक्टर का इलाज चल रहा है। उनके स्वास्थ्य के उतार चढाव पर लगातार नजर रखी जा रही है। मरीज मोहम्मद खलील को जब अस्पताल लाया गया था। तब वह बेहोशी की हालत में थे। उनके सहकर्मी उन्हें हास्प्टिल लेकर आए थे। उनकी तबियत में उतार चढाव लगातार नजर आ रहा है।

घटना की पुलिस महकमें में चर्चा

परीक्षण के दौरान सीटी स्कैन कराया गया है। उनके इलाज की आवश्यकता को देखते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे निर्णय​ लिया जाएगा। उन्हें अन्य जगह पर इलाज के लिए रेफर भी किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक किरण कुमार का कहना है कि लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इस घटना की पुलिस महकमें में चर्चा जोरों पर है।