सार

शराब के नशे की आदत ने एक युवक को शादी के ऐन पहले हवालात पहुंचा दिया। पुलिस ने एक शराब कारोबारी के यहां छापेमारी की थी। उसी समय युवक भी शराब पीते पकड़ा गया। शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं।

बगहा। शराब के नशे की आदत ने एक युवक को शादी के ऐन पहले हवालात पहुंचा दिया। शादी के एक दिन पहले युवक शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। उस समय पुलिस को भी यह नहीं पता था कि युवक की अगले दिन शादी है और न ही घर वालों को समय से यह जानकारी मिल सकी कि उनका लड़का शराब पीने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। फिलहाल, सूचना मिलने के बाद परिजनों ने युवक को हवालात से छुड़ाने की बहुत कोशिशें की, पर सारे प्रयास निष्फल साबित हुए। नतीजतन, शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं।

शराब कारोबारी के यहां छापे में पकड़ा गया युवक

दरअसल, पुलिस को शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी। उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम डैनमरवा गांव स्थित नहर पुल के समीप छापेमारी की। अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए फैजुद्दीन को अरेस्ट किया। छापेमारी के दौरान पियक्कड़ भी पुलिस के हत्थे चढें। मौके से पुलिस ने साढे तीन लीटर देसी शराब बरामद किया। आरोपियों का मद्य निषेध कानून के तहत चालान भी किया गया। उनमें वह युवक भी शामिल था, जिसकी एक दिन बाद शादी होनी थी।

युवक को छुड़ाने की मिन्नते काम नहीं आयीं

स्थानीय लोगों के अनुसार, रात के समय युवक के परिजनों को यह जानकारी नहीं मिल सकी कि उनका लड़का शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। सूचना मिलने पर युवक के परिवार वालों के होश उड़ गए। परिजनों व स्थानीय लोगों की भीड़ थाने पर जमा हो गयी। युवक को हवालात से छुड़ाने के लिए लोग मिन्नतें करने लगे। पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी थी। युवक को जेल भेज दिया गया।

शादी की तैयारियों पर फिर गया पानी

जिस घर में शादी की धूमधाम से तैयारियां चल रही थी। वहां मातम पसर गया। परिजनों का बुरा हाल था। शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी। शादी की रस्में निभायी जानी थी। लड़की पक्ष के यहां बारात ले जायी जानी थी। पर नशे के आदी दुल्हे की करतूतों की वजह से शादी की सारी तैयारियों पर पानी फिर गया।