सार

बिहार में बखौफ अपराधियों हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह व्यापारियों से खुलेआम रंगदारी मांग रहे हैं और रंगदारी के रूप में रुपये नहीं देने पर उनसे खुलेआम मारा पीटा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय में सामने आया है।

बेगूसराय। बिहार में बखौफ अपराधियों हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह व्यापारियों से खुलेआम रंगदारी मांग रहे हैं और रंगदारी के रूप में रुपये नहीं देने पर उन्‍हें खुलेआम मारा पीटा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय में सामने आया है। बदमाशों ने रतनपुर ओपी इलाके के प्रोफेसर कॉलोनी में स्थित एक पानी प्लांट के संचालक से एक लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। व्यापारी ने रंगदारी देने से इंकार कर दिया तो बदमाशों ने प्लांट में घुसकर उन्‍हें बेरहमी से मारा-पीटा। बेखौफ अपराधियों के दबंगई की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

4-5 अपराधी वाटर प्लांट पर आकर जबरन मांगने लगे रंगदारी

जानकारी के अनुसार, 4-5 अपराधी वाटर प्लांट पर आकर जबरन रंगदारी मांगने लगे। प्लांट संचालक करण कुमार का कहना है ​कि जब उन्होंने रंगदारी देने से मना कर दिया तो लाठी-डंडे से बदमाशों ने उनकी पिटाई शुरु कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

वीडियो में ये दिख रहा

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वाटर प्लांट के पास आकर 4-5 बदमाश कुछ बात कर रहे हैं। उसके बाद बदमाश प्लांट संचालक की लाठी-डंडों से पिटाई करने लगते हैं। व्यापारी भी बदमाशों की पिटाई से बचने का प्रयास करता है। पर बदमाश उसे पीटते ही रहते हैं। एक बदमाश पास ही पड़े वाटर कैन से व्‍यापारी को मारने लगता है। इतना ही नहीं बदमाश प्लांट संचालक को खींचकर बाहर की तरफ ले जाते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश उसे सड़क पर भी पीटते हैं। इस दरम्यान राहगीर भी आते जाते दिख रहे हैं।

नशे की हालत में थे बदमाश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वाटर प्लांट संचालक करण कुमार का कहना है कि उससे मारपीट कर एक लाख रुपये की रंगदारी की डिमांड की गई। पीड़ित ने इसकी सूचना रतनपुर ओपी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। संचालक का यह भी कहना है कि उसकी एक मोबाइल की भी शॉप है। शाम के समय बदमाश नशे की हालत में उसे प्लांट पर पहुंचे और उससे मारपीट करने लगें।