बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वैशाली जिला के राघोपुर सीट से जन सुराज ने चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। राजद नेता तेजस्वी यादव यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। पहले चर्चा थी कि प्रशांत किशोर यहां से चुनाव लड़ेंगे और तेजस्वी को चुनौती देंगे।

Bihar Assembly polls: प्रशांत किशोर की पार्टीजन सुराज ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राघोपुर सीट से चंचल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह घोषणा उन अटकलों के बीच हुई है कि प्रशांत इस हाई-प्रोफाइल सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

वैशाली जिले में मौजूद राघोपुर विधानसभा सीट को लालू परिवार का गढ़ माना जाता रहा है। लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव यहां से चुनाव जीत चुके हैं। लालू यादव ने यह सीट दो बार जीती, राबड़ी देवी ने इसे तीन बार जीता और दोनों ही मौकों पर मुख्यमंत्री बनीं। तेजस्वी यादव 2015 और 2020 में दो बार इस सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं। 

राघोपुर सीट पर राजद और भाजपा व जदयू जैसी मुख्य पार्टियों के बीच हमेशा से कड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिला है। महागठबंधन ने अभी तक राघोपुर सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
सीटों के बंटवारे पर बने गतिरोध को सुलझाने के लिए महागठबंधन के घटक दलों के बीच बातचीत और विचार-विमर्श जारी है।

भाजपा ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

भाजपा ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। जन सुराज पहले ही अपने उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी कर चुका है। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है। 11 अक्टूबर को, किशोर ने राघोपुर का दौरा किया और वहां के लोगों से मुलाकात और बातचीत की।

इससे पहले, जब उनसे राघोपुर से अपनी उम्मीदवारी के बारे में पूछा गया, तो किशोर ने कहा, “अगर मुझे राघोपुर से चुनाव लड़ना है, तो राघोपुर के लोगों को मेरे साथ खड़ा होना होगा। मैंने जो कुछ भी देखा और समझा है, उसे मैं पार्टी की बैठक में रखूंगा। एक-दो दिन में पता चल जाएगा कि कौन चुनाव लड़ रहा है।” 

यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 71 नामों पर मुहर... मंगल पांडेय, श्रेयसी सिंह समेत कौन-कौन मैदान में?

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरण में हो रहे हैं। मतदान 6 और 11 नवंबर को होंगे। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- 4 बार के विधायक, हजारों विवाद-अब टिकट का संकट…गोपाल मंडल को JDU ने क्यों दिया जोर का झटका?