- Home
- States
- Bihar
- बिहार चुनाव से पहले गुड न्यूज, सितंबर में पटना से छपरा तक हर जिले में शुरू होगी Bike Taxi Service
बिहार चुनाव से पहले गुड न्यूज, सितंबर में पटना से छपरा तक हर जिले में शुरू होगी Bike Taxi Service
Bihar Bike Taxi Service: बिहार में परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही हर ज़िले में सितंबर से बाइक टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी। ऐसे मे सिर्फ़ एक कॉल पर बाइक टैक्सी उपलब्ध होगी। शुरुआत में 76,000 बाइकों को परमिट मिलेगा। बाद में इसे और बढ़ाया जा सकता है।

बिहार में बाइक टैक्सी की मिलेगी सुविधा
बिहार में जल्द ही आपको हर जिले में बस एक कॉल पर बाइक टैक्सी मिल जाएगी। राज्य में अब उबर और ओला की तर्ज़ पर बाइक टैक्सी चलाई जाएंगी। इसी कड़ी में हर ज़िले में लगभग 2000 बाइक टैक्सी चलाने की तैयारी की जा रही है। इस ख़ास तैयारी को लेकर बाइक टैक्सी कंपनी और परिवहन विभाग के बीच बातचीत चल रही है।
सितंबर से लागू होगी बाइक टैक्सी की सुविधा
जानकारी के अनुसार, परिवहन विभाग सितंबर के दूसरे हफ़्ते तक बिहार के हर जिले में बाइक टैक्सी की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इसे लेकर सितंबर तक बिहार सरकार किसी न किसी कंपनी से समझौता कर लेगी। जिसके बाद सबसे पहले जिलों के लिए लगभग 76 हज़ार बाइकों को परमिट दिए जाएंगे। इस सेवा के शुरू होने के बाद हर दिन 4 लाख से ज़्यादा लोगों को इसका फ़ायदा मिलेगा।
बाइक टैक्सी सेवा में शामिल होगा स्विगी और ज़ोमैटो
इस बाइक टैक्सी सेवा के शुरू होने के बाद लोगों को आवागमन के लिए सिर्फ़ ऑटो और बस पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इसके ज़रिए व्यक्ति को तत्काल सेवा मिलेगी और यात्री परिवहन में ई-रिक्शा और कैब टैक्सी भी शामिल होंगी। इसके अलावा, इसे डिलीवरी सेवाओं यानी स्विगी, ज़ोमैटो आदि से भी जोड़ा जाएगा।
किन लोगों को मिलेगा बाइक टैक्सी का फायदा
फ़िलहाल, ये सभी सुविधाएं शहर से 10-15 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को ही मिलेंगी। फ़िलहाल, पटना और मुज़फ़्फ़रपुर में लोगों को बाइक टैक्सी की सुविधा मिल रही है। इसके बाद, जल्द ही राज्य के सभी ज़िलों में यह नई सुविधा बहाल कर दी जाएगी।
युवाओं को मिलेगा रोज़गार
बाइक टैक्सी का इस्तेमाल यात्रियों को बैठाने और डिलीवरी सेवा के लिए किया जाएगा। धीरे-धीरे यह सेवा प्रखंड स्तर पर भी शुरू की जाएगी। इस नई सेवा के शुरू होने से ज़िलों के युवाओं को रोज़गार मिलेगा और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलेंगी।