सार

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Board 10th Result 2024) ने कक्षा 10वीं यानि मैट्रिक रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया है। जिसमें पूर्णिया जिले के शिवांकर फर्स्ट और समस्तीपुर जिले के आदर्श सेकेंड टॉपर बने हैं।

पटना.  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Board 10th Result 2024) ने कक्षा 10वीं यानि मैट्रिक रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) अध्यक्ष आनंद किशोर रविवार दोपहर 01:30 बजे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किया। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इस बार 82.91% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बता दें कि पूर्णिया के शिवांकर प्रदेश टॉपर बने हैं तो दूसरे नंबर पर समस्तीपुर के आदर्श हैं जिनके 488 अंक हैं।

स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थी बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट को देखना चाहते हैं वह बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट bsebmatric.org, results.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहीं छात्र इसी साइट पर अपनी प्रोविनजल मार्कशीट चेक कर कर सकते हैं। वहीं अगर कोई छात्र मार्कशीट डाउनलोड करना चहाता है तो उसे अपने रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा।

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में 13 लाख स्टूडेंट पास

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने एग्जाम दिया था। जिसमें इनमें से 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट सफल रहे हैं, यानि 82.91% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल जारी हुए दसवीं के रिजल्ट में छात्रों की तुलना में छात्राओं का पास प्रत‍िशत ज्यादा है। वहीं टॉप 10 में 51 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं।

जानिए कब हुईं बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा

बता दें कि साल 2024 की बिहार बोर्ड क दसवीं परीक्षाएं 15 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। बिहार बोर्ड के कर्मचारियों ने इतना तेज काम किया की महज एक महीने में ही मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। वहीं बात अगर बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाओं की बात करें तो 1 फरवरी से 12 फरवरी तक एग्जाम हुए थे, जिनका परिणाम होली से पहले 23 मार्च को जारी किया गया था।