Rahul Gandhi Voter Rights Yatra: बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि एसपीजी कमांडो ने एक होटल मालिक की पल्सर 220 बाइक जबरन छीन ली और अब तक वापस नहीं की। 

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा विवादों में रही है। अथरबेल में यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी को गाली देने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक नया आरोप फिर सामने आया है। दरअसल, मामला 27 अगस्त को दरभंगा होते हुए मुजफ्फरपुर जाते समय सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो ने मां दुर्गा लाइन होटल के मालिक की पल्सर 220 बाइक (BR 07 AL 5605) जबरन छीन ली और मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल हो गए। बाइक मालिक ने अपनी बाइक ढूंढने के लिए उन सभी जिलों की खाक छान मारी जहां से मतदाता अधिकार यात्रा गुज़री। लेकिन, अभी तक बाइक बरामद नहीं हुई है।

'कमांडो जबरन ले गए बाइक'

इस बीच, शुभम सौरभ ने बताया कि बाइक मेरे ससुर अनिल राय के नाम पर रजिस्टर्ड है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मी होटल से जबरन बाइक ले गए। खास बात यह है कि शुभम ने दावा किया है कि यह घटना उस समय हुई जब राहुल गांधी रोड शो निकाल रहे थे और 'वोट चोर गड्डी छोड़' के नारे लग रहे थे। शुभम सौरभ बताते हैं कि वह NH-27 चक्का के पास अपने ढाबे पर थे। जहां सुरक्षाकर्मियों ने चाय पी और फिर बाइक मांगी। पहले मना करने के बाद भी दबाव बनाने पर बाइक दे दी गई। इसके साथ ही छह और बाइक भी ले गए, जिनमें से छह बाइक सड़क किनारे मिलीं लेकिन मेरी बाइक कहीं नहीं मिली। सुरक्षाकर्मी बाइक लेकर आगे बढ़ गए और बाइक अभी तक नहीं मिली है।

Scroll to load tweet…

दर-दर भटक रहा बाइक का मालिक

शुभम और उनका परिवार बाइक की तलाश में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, ढाका, मोतिहारी जैसे कई जिलों का दौरा कर चुका है। हर जगह जवाब मिला कि बाइक नहीं है। शुभम का कहना है कि अपनी बाइक वापस पाने की कोशिश में उसने लगभग 15 से 20 हज़ार रुपये खर्च कर दिए हैं। शुभम ने दावा किया है कि उसके पास सुरक्षाकर्मियों की कॉल रिकॉर्डिंग भी है। जो इस मामले को और गंभीर बना रही है। उसने बताया कि सुरक्षाकर्मियों से उसे मदन मोहन झा का नंबर मिला। उसने उनसे बात की और उसने कहा कि दरभंगा आने पर बात करूंगा। फ़िलहाल, शक है कि मेरी बाइक चोरी हो गई है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' का पूरा रूट मैप जारी, थीम ने सबको चौंकाया!

'बाइक कांड' पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा

राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान हुई इस तरह की घटना से राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा शुरू हो गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से मौखिक शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ज़ाहिर है, इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक आचरण, दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- कौन हैं ‘सोलर दीदी’ देवकी देवी? PM Modi ने 'मन की बात' में बिहार की महिला का किया जिक्र