बिहार चुनाव पर हलचल तेज। भाजपा-राजद, दोनों बैठक कर रहे हैं। भाजपा, प्रत्याशियों और राहुल की यात्रा पर चर्चा करेगी। राजद, सीट बँटवारे पर विचार करेगा और कुछ विधायकों के टिकट काट सकता है।

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार बीजेपी नेताओं के साथ गुरुवार को बैठक करेंगे। इधर आरजेडी ने भी आनन फानन में अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव चुनाव को लेकर कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं। यह बैठक तेजस्वी यादव के आवास एक पोलो रोड में पर होनी है।

बीजेपी की दिल्ली में बैठक बिहार बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ केंद्रीय गृहमंत्री दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय समेत अन्य सीनियर नेता शामिल होंगे। बीजेपी के एक सीनियर नेता का कहना है कि इस बैठक में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की समीक्षा होगी और बीजेपी के संभावित प्रत्याशी के नामों पर चर्चा होगी। कहा जा रहा है कि बीजेपी इस दफा अपने कई विधायकों का टिकट काट सकती है। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि तीन पूर्व सांसद विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।

वोटर अधिकार यात्रा की समीक्षा

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की समीक्षा करने के बाद पार्टी को इस बैठक में वोटर अधिकार यात्रा का जवाबी रणनीति की रूप रेखा देंगे। राहुल गांधी की बिहार में 17 अगस्त से 1 सितंबर तक वोटर अधिकार यात्रा चली। इस यात्रा में वोटर लिस्ट में कथित अनियमितताओं को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए गए थे। इसके साथ ही इस बैठक में एनडीए में सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी।

एक्शन में राजद

वोटर अधिकार यात्रा के 1 सितंबर को समाप्त होने के बाद आरजेडी पूरा एक्शन में है। सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव विधायक दल की बैठक के बाद 4 सितंबर को महागठबंधन के घटक दलों के साथ बैठक करेंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में तेजस्वी यादव सीट बंटवारे को लेकर चल रहे खींचातानी पर भी चर्चा करेगें। इसके साथ ही बैठक में सीट बंटवारे पर एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। माना जा रहा है कि सितंबर में विधानसभा चुनाव के डेट की घोषणा हो सकती है। इसको लेकर महागठबंधन हर हाल में सीटों का बंटवारा इसी महीने में करना चाह रही है। महागठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों में ही सीट बंटवारे को लेकर माथा पच्ची देखी जा रही है।

कई विधायकों के कटेंगे नाम

आरजेडी अपने 10 विधायकों को बदलने पर भी एक दो दिन में फैसला ले सकती है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जो विधायक अपने क्षेत्र में काम नहीं किए हैं और जिनके बारे में सर्वे में निगेटिव मार्क्स आए हैं पार्टी को बदलने का मन बना चुकी है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी इसको लेकर शीघ्र ही अपना फैसला ले सकती है। सूत्रों का कहना है कि कुछ विधायकों का निर्वाचन क्षेत्र भी पार्टी बदल सकती है।