Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने 29 में से 19 सीटें जीतीं। उनका स्ट्राइक रेट तेजस्वी और राहुल गांधी से भी बेहतर रहा।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत मिली है। हालांकि एनडीए के सभी दल शानदार जीत हुई है। लेकिन छुपे रुस्तम केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान निकले। जिनकी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने बिहार में कमाल की जीत दर्ज की है। उनकी पार्टी 29 सीटों पर चुनाव लड़ी और 19 सीटों पर जीत दर्ज की। चिराग ने अपनी इस पर पूरे बिहार के लोगों का आभार जताया है।
बिहार में तेजस्वी-राहुल गांधी से आगे निकले चिराग
बता दें कि खुद को पीएम मोदी का हनुमान कहने वाले चिराग पासवान ने पूरी प्लानिंग के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक बिहार फस्ट का नारा दिया जो सफल हुआ। बताया जाता है कि चिराग ने सिर्फ जातिगति उम्मीदवार उतारे. बल्कि ऐसे लोगों को भी टिकट दिया जिनकी छवि साफ-सुथरी रही है। चिराग का स्ट्राइक रेट बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी से कई गुना बेहतर रहा है।
चिराग पासवान ने यूं जताया आभार
चिराग पासवान ने इस बंपर जीत के बाद पीएम मोदी-नीतीश कुमार और बिहार के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया है। चिराग ने एक्स पर लिखा-आदरणीय प्रधानमंत्री जी, दूरभाष के माध्यम से बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को मिले अपार जनसमर्थन और पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देने के लिए आपका हृदय से आभार। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सभी विजयी विधायक प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

