गया की बाराचट्टी सीट पर HAM प्रत्याशी ज्योति देवी पर प्रचार के दौरान पथराव हुआ। इस हमले में घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच गया जिले की बाराचट्टी विधानसभा सीट पर मंगलवार को उस समय तनाव फैल गया जब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की समधन एवं वर्तमान विधायक ज्योति देवी पर खुली जीप में प्रचार के दौरान पत्थरों से हमला किया गया। इस हमले में वे घायल हो गईं और उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भीड़ में घुसे असामाजिक तत्व, चलने लगा पत्थर
घटना सुलेबट्टा क्षेत्र में उस वक्त हुई जब ज्योति देवी अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क रैली कर रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रैली आगे बढ़ रही थी कि भीड़ में छिपे कुछ लोगों ने अचानक जीप की ओर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। एक पत्थर सीधे ज्योति देवी को जाकर लगा, जिसके बाद प्रचार रोककर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।
पुलिस अलर्ट मोड में, जांच तेज
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में कई टीमें तैनात कर दी गईं। सीसीटीवी फुटेज, वीडियो रिकॉर्डिंग और स्थानीय लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी प्राथमिकता है। इस घटना के बाद स्थानीय राजनीति में तेज़ उबाल आ गया है। क्योंकि इस सप्ताह पहले भी गयाजी के टेकारी में एक और हम प्रत्याशी पर इसी तरह जानलेवा हमला हुआ था।
बाराचट्टी में मुकाबला सिर्फ राजनीतिक नहीं, प्रतिष्ठा का भी
बाराचट्टी सीट को पहले से ही हाई-प्रोफाइल माना जाता है क्योंकि एनडीए के सीट बंटवारे में HAM को मिली 6 सीटों में से एक यही है, और इसे जीतन राम मांझी ने परिवार के उम्मीदवार के रूप में आगे बढ़ाया है। ज्योति देवी इस क्षेत्र में मांझी परिवार का मजबूत चेहरा मानी जाती हैं। हमले के बाद समर्थकों में नाराज़गी और तनाव स्पष्ट दिख रहा है। प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
