Bihar Chunav 2025: बिहार बंद के दौरान ट्रक पर चढ़ने से रोके जाने पर पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पप्पू यादव तेजस्वी पर तीखे सवाल उठा रहे हैं। क्या है पूरा विवाद, जानिए यहां।

Pappu Yadav on Tejashwi Yadav: बिहार बंद के दौरान पटना में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार के साथ जो कुछ हुआ, उसने एक बार फिर महागठबंधन की अंदरूनी कलह को उजागर कर दिया। दोनों नेताओं को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के ट्रक पर चढ़ने से रोक दिया गया, जबकि कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं को जगह मिल गई। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि तेजस्वी यादव से दुश्मनी के चलते इन दोनों नेताओं को ट्रक पर एंट्री नहीं मिली। इस घटना को लेकर सत्ता पक्ष पप्पू यादव पर तंज कस रहा है। पूर्णिया सांसद के समर्थक भी इसे अपने नेता का अपमान बता रहे हैं। अब पप्पू यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्णिया सांसद तेजस्वी यादव पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

विधायक पप्पू यादव के साथ क्या हुआ था

वायरल वीडियो में पप्पू यादव कह रहे हैं, 'इनका परिचय क्या है? वो लालू यादव का बेटा है, बस...' उन्होंने आगे कहा, 'अगर आज लालू यादव का नाम हटा दिया जाए, उनकी परछाई हटा दी जाए, तो कुत्ता पूछेगा...' पप्पू यादव ने आगे कहा, 'मुखिया चुनाव जीत जाएगा... अगर लालू यादव के बेटे का नाम हटा दिया जाए तो...' सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि धक्का लगने के बाद पप्पू यादव को होश आ गया है। वहीं, एक निजी चैनल से बातचीत में पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर भी अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुझे रोकने वाले कौन होते हैं। जब हम विधायक बने थे, तब तेजस्वी पैदा भी नहीं हुए थे।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के बिहार में वोट चोरी के आरोप पर BJP का पलटवार, शाहनवाज हुसैन ने ऐसे लगा दी क्लास

बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरे थे विपक्ष

बता दें कि बुधवार (09 जुलाई) को बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव भी पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरे थे। आयकर गोलचक्कर से शुरू हुए मार्च में महागठबंधन के सभी दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली से पटना पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हुए। राहुल और तेजस्वी ने खुले ट्रक में सवार होकर मार्च का नेतृत्व किया। इस दौरान पप्पू यादव ने ट्रक में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने हाथ हिलाकर उन्हें रोक लिया। पप्पू यादव के साथ कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को भी ट्रक में चढ़ने नहीं दिया गया। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग पर सुप्रिया सुले का सवाल, क्या बिहार में खेलने जाने वाला है कोई बड़ा खेल?