Tejashwi Yadav vs Tej Pratap Yadav: तेजस्वी यादव 2 नवंबर को मोकामा और महुआ में चुनावी जनसभाएं करेंगे। महुआ में उनका सामना अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव से अप्रत्यक्ष रूप से होगा, जो इसी सीट से दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।

Tejashwi Yadav Rally: बिहार की सियासत एक बार फिर परिवारिक और राजनीतिक टकराव की गर्मी में है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरा तेजस्वी यादव रविवार, 2 नवंबर को दो बेहद अहम सीटों मोकामा और महुआ में जनसभाएं करने वाले हैं। दिलचस्प बात ये है कि एक सीट पर उन्हें दुलारचंद यादव की हत्या के बाद की सियासी गर्मी संभालनी है और दूसरी पर अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव से अप्रत्यक्ष मुकाबला है।

दुलारचंद यादव की हत्या के बाद पहली बार मोकामा पहुंचेंगे तेजस्वी

तेजस्वी यादव रविवार को मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी के लिए प्रचार करेंगे। ये दौरा इसलिए खास है क्योंकि वे दुलारचंद यादव की हत्या के बाद पहली बार मोकामा पहुंचेंगे। इस इलाके में हाल ही में हुई हत्या ने कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए थे, जिन पर अब तेजस्वी का बयान भी देखने लायक होगा।

महुआ में भाई बनाम भाई

तेजस्वी यादव का दूसरा बड़ा पड़ाव वैशाली का महुआ होगा। यहां वे आरजेडी प्रत्याशी मुकेश रोशन के लिए जनसभा करेंगे। अब दिलचस्प बात ये है कि महुआ सीट से तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) से चुनाव लड़ रहे हैं। यानी इस बार दोनों भाई अलग-अलग दलों के लिए प्रचार कर रहे हैं।

मैं भी राघोपुर में करूंगा प्रचार- तेजप्रताप

इधर तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अगर तेजस्वी महुआ में अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करने आते हैं, तो मैं भी राघोपुर में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए घर-घर जाकर प्रचार करूंगा।' राघोपुर वही सीट है जहां से खुद तेजस्वी यादव चुनाव मैदान में हैं। यानी 2 नवंबर को भाइयों के बीच राजनीतिक मुकाबले की तस्वीर साफ दिखेगी।

कानून व्यवस्था पर तेजप्रताप का वार

इससे पहले तेजप्रताप ने बिहार की कानून व्यवस्था पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। चुनाव के बाद बिहार में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।’ उनके इस बयान को मोकामा की हालिया हिंसा से भी जोड़ा जा रहा है, जहां हत्या के बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर है।

टिकट बंटवारे से बढ़ा परिवारिक तनाव

इस बार का चुनाव यादव परिवार के लिए राजनीतिक परीक्षा बन गया है। तेजप्रताप यादव 2015 में महुआ से विधायक बने थे, लेकिन इस बार वे अपनी नई पार्टी JJD से मैदान में हैं। दूसरी तरफ, तेजस्वी यादव ने महुआ से मुकेश रोशन को टिकट दिया है, जो अभी इसी सीट से विधायक भी हैं। खुद तेजस्वी राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यानी, दोनों भाई अपनी-अपनी पार्टी के लिए प्रचार में जुटे हैं और सियासी लड़ाई पारिवारिक रंग ले चुकी है।

इसे भी पढ़ें- ‘हमारे ऊपर मोदी और अमित शाह हैं’- धमकी पर गरजे रवि किशन, बिहार प्रचार में उतरने का ऐलान

इसे भी पढ़ें-बिहार वोटिंग से पहले नीतीश कुमार की इमोशनल अपील, वीडियो जारी कर जानें क्या कहा…