बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार पुलिस ने सुरक्षा और संचार व्यवस्था मजबूत करने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। राज्यभर में शैडो जोन चिन्हित कर मोबाइल टावर और वायरलेस नेटवर्क सुधारे जा रहे हैं, ताकि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था निर्बाध रहे।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब कुछ ही महीने दूर है। ऐसे में चुनाव के दौरान सुरक्षा एवं संचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बिहार पुलिस ने एक व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। चुनाव के दौरान किसी भी क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क या वायरलेस संचार बाधित न हो, इसके लिए पुलिस महकमा ‘शैडो जोन’ यानी बिना नेटवर्क वाले इलाकों की पहचान कर उनमें मोबाइल टावर लगाने या वायरलेस सिस्टम के सुधार की कार्ययोजना पर काम कर रहा है।
शैडो जोन चिन्हित किए जा रहे
पुलिस के एडीजी (संचार एवं तकनीकी सेवा) एनके आजाद ने बताया कि राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों में ऐसे शैडो जोन चिन्हित किए जा रहे हैं, जहां मोबाइल या वायरलेस नेटवर्क कमजोर या न के बराबर है। इन इलाकों में मोबाइल कंपनियों के सहयोग से नए टावर लगाए जाएंगे या पुलिस की वायरलेस संचार इकाई अपनी सर्विस बढ़ाएगी, ताकि चुनाव के दौरान संचार व्यवस्था पूरी तरह से बाधित न हो।
उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव से पहले तक ये सभी काम पूरा कर लिया जाएगा, ताकि मतदान और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी मुश्किल का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही, आपातकालीन स्थिति में अंदरूनी संचार सुचारू रूप से काम करेगा और तत्काल राहत तथा बचाव कार्य बेहतरीन तरीके से किया जा सकेगा।
टेलीफोन ऑपरेटरों को दिए गए निर्देश
इस अभियान के तहत बिहार पुलिस ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे स्थान चिन्हित करें जहां नेटवर्क की कमी है। इसके बाद उन स्थानों पर मोबाइल कंपनियों की मदद से नेटवर्क बेहतर करने की प्रक्रिया शुरू होगी। सभी टेलीफोन ऑपरेटरों के साथ बैठक भी आयोजित की गई है, जिसमें कंपनियों को कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्र सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।
इस तैयारी के साथ ही बिहार पुलिस चुनाव में बेहतर कर रही है। पिछले वर्षों के मुकाबले अब पुलिस के पास तकनीकी और संसाधन दोनों बेहतर हो रहे हैं, जिनके सहारे चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
