Bihar Rain Havoc 2025: सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर तक जलभराव, बिजली गिरने से मौतें-क्या मानसून ने फिर दिखाई तबाही की तस्वीर? प्रशासन के दावे और ज़मीनी हकीकत में कितना फर्क?
Bihar Weather Alert: बिहार में आसमान से आफत बरस रही है। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश ने राज्य के कई जिलों को जलमग्न कर दिया है। सड़कें नदियों में बदल गई हैं, घरों में पानी घुस गया है और जनजीवन पूरी तरह से ठप पड़ गया है। राज्य में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है-जिनमें से 7 की मौत बिजली गिरने से और 3 की आंधी-तूफान में हुई है।
मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार के अररिया, दरभंगा, भागलपुर, कटिहार, समस्तीपुर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर और भोजपुर समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में फिर से गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
क्यों गिर रही है इतनी ज्यादा बिजली बिहार में?
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि यह एक निम्न दबाव वाले क्षेत्र (Low Pressure Zone) का असर है जो झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर से बिहार की तरफ़ बढ़ रहा है। इस कारण से तेज़ हवाएं और लगातार बादल बरस रहे हैं।
सीतामढ़ी से रक्सौल तक बना ‘वॉटर वर्ल्ड’-सड़कें डूबीं, घरों में घुसा पानी
सीतामढ़ी जिले में 15 घंटे से ज़्यादा लगातार बारिश के बाद लगभग पूरा इलाका पानी में डूब गया है। पुलिस स्टेशन तक जलमग्न हो गया और थाना प्रभारी को वीडियो अपील के ज़रिए मदद मांगनी पड़ी। रक्सौल (पूर्वी चंपारण) भी एक दिन से ज़्यादा समय तक पूरी तरह डूबा रहा, जबकि गोपालगंज और मुज़फ्फरपुर में अस्पतालों और घरों में घुटनों तक पानी भर गया।
क्या पटना का मीठापुर फ्लाईओवर धंसना एक चेतावनी है?
पटना में भारी बारिश के बाद मीठापुर फ्लाईओवर की सर्विस लेन धंस गई। हालांकि मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुख्य फ्लाईओवर को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह सवाल बना हुआ है-क्या बिहार की सड़कों और निर्माण कार्यों की स्थिति अब सच में खतरे में है?
IMD का पूर्वानुमान: कब थमेगी बारिश?
IMD के मुताबिक़, बारिश का यह दौर अभी एक-दो दिन और रह सकता है। सोमवार से बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है। लेकिन तब तक राज्य के कई हिस्सों में बिजली गिरने और जलभराव से खतरा बना रहेगा।
