सार
शुक्रवार को नकल करने के शक में एक छात्रा को महिला कांस्टेबल ने कथित तौर पर ऐसा जोरदार थप्पड़ मारा कि उसकी तेज आवाज सुनकर दूसरी छात्रा बेहोश हो गयी और उसकी परीक्षा छूट गयी।
छपरा: बिहार की इंटरमीडिएट परीक्षा में हैरान करने वाले वाकये सामने आ रहे हैं। बीते दिन एक छात्र परीक्षा केंद्र पर 500 लड़कियों के बीच अकेले परीक्षा दे रहा था, वह घबराहट की वजह से बेहोश हो गया। शुक्रवार को नकल करने के शक में एक छात्रा को महिला कांस्टेबल ने कथित तौर पर ऐसा जोरदार थप्पड़ मारा कि उसकी तेज आवाज सुनकर दूसरी छात्रा बेहोश हो गयी और उसकी परीक्षा छूट गयी।
तेज आवाज से घबरा कर बेहोश हुई छात्रा
दरअसल, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर छात्रा आरती परीक्षा दे रही थी। एक शिक्षिका के मुताबिक परीक्षा दे रही एक अन्य छात्रा नकल कर रही थी। एक महिला कांस्टेबल ने उसे ऐसा करते देख लिया और जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा को थप्पड़ इतनी तेज मारा गया कि कुछ ही दूरी पर परीक्षा दे रही दूसरी छात्रा थप्पड़ की आवाज सुनकर घबरा उठी और बहोश हो गई। छात्रा मुफस्सिल इलाके के लोहरी गांव की रहने वाली है।
छूट गयी परीक्षा
छात्रा के बेहोश होकर गिरने के बाद मौजूद अधिकारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां छात्रा का इलाज किया जा रहा है। अब छात्रा की हालत सामान्य बतायी जा रही है। पर इस पूरे घटनाक्रम में उसकी परीक्षा छूट गयी। हालांकि मजिस्ट्रेट संजय, छात्रा को थप्पड़ मारने की बात सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि बेहोश हुई छात्रा का स्वास्थ्य पहले से खराब था। इसी वजह से वह परीक्षा के दौरान बेहोश हुई।
कदाचार रोकने के लिए कड़ाई
इस घटना के बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कांस्टेबल को इस तरह के व्यवहार का अधिकार है? प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जिन महिला पुलिसकर्मियों की डयूटी लगायी गयी है, उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। कदाचार रोकने के लिए कड़ाई की बात भी कही जा रही है।