सार
बिहार के मधेपुरा से बड़ी खबर आ रही है। मधेपुरा के डीएम की गाड़ी ने मधुबनी फुलपारस के पास 4 लोगों को रौंद दिया और 2 की मौके पर ही मौत हो गई है। इनमें एक महिला और एक मासूम बच्ची भी शामिल है।
Bihar Madhepura DM News. बिहार के मधुबनी जिले में नेशनल हाईवे-57 पर एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां के फुलपारस थानाक्षेत्र में मधेपुरा के डीएम की गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया है। यह सभी मजदूर थे और नेशनल हाइवे के किनारे काम कर रहे थे। घटना में महिला और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला और उसकी मासूम बच्ची की मौत हो गई है, जबकि दो मजदूर गंभीर घायल हैं। सूचना है कि दुर्घटना के बाद जिलाधिकारी और उनका चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए हैं। यह गाड़ी एक रेलिंग से टकरा गई है।
मधेपुरा के डीएम की गाड़ी ने तीन को कुचला
मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा हैं, जो दरभंगा से मधेपुरा की तरफ जा रहे थे। मीणा मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले हैं और मधेपुरा में इनकी पहली पोस्टिंग हुई है। लोगों की मानें तो पहले डीएम की गाड़ी ने महिला और बच्ची को कुचल दिया। इसके बाद अनिंयत्रित होकर हाईवे के मजदूर को भी चपेट में ले लिया और दो की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर बनी है। घटना के बाद मौके पर भारी जमावड़ा हो गया, फिलहाल बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक और सवार लोग मौके से भाग गए हैं।
सुबह 8 बजे की है यह घटना
स्थानीय लोगों की मानें तो यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है। डीएम की गाड़ी में जिलाधिकारी और बॉडीगार्ड के अलावा एक लड़की भी बैठी थी। जबकि ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। यह गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर मजदूरों को चपेट में ले लिया। मधेपुरा के डीएम की गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को घेरल लिया है। मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची है लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें
छठ पूजा से लौट रहे परिवार को गोलियों से भूना: सनकी आशिक ने 3 लोगों को मार डाला