सार
बिहार की राजनीति में बढ़ा खेला होबे, यानि कुछ बड़ी राजनीतिक उठापटक होने वाली है। कहा जा रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यानी तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच तल्ख बढ़ गई है। लालू की बेटी रोहणी ने इशारों में नीतीश पर हमला किया है।
पटना, बिहार में फिर बड़ा राजनीतिक फेरबदल होने की खबरे हैं। सियासी गलियारों में चल रहीं अटकलों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यानि आरजेडी और जेडीयू के बीच तल्खीं बढ़ने लगी हैं। खबर तो यह तक है कि दोनों पाटियों के बीच जारी महागठबंधन जल्द टूटने वाला है। बिहार में सियासी अटकलबाजियों के बीच अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के जो ट्वीट किए हैं, उससे बात और साफ हो गई है। माना जा रहा है कि रोहणी ने यह नीतीश कुमार पर हमला किया है।
रोहणी के इन ट्वीट ने बढ़ाई बिहार में सियासी हलचल
पहला पोस्ट-'समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है.'
दूसरा पोस्ट- खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य… विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट...
तीसरा पोस्ट- अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने की करते रहते हैं बदतमीजियां….
नीतीश ने रोहिणी के ट्वीट का स्क्रीन शॉट अपने पास मंगवाया
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहिणी आचार्य के ट्वीट का स्क्रीन शॉट अपने पास मंगवाया है। लेकिन रोहणी ने अपनी इन तीनों पोस्ट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है। इससे तो यह क्लियर होता है कि अब वैसा नहीं नहीं जैसा पहला दोनों पार्टियों के बीच था। वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि नीतीश बहुत जल्द कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठा सकते हैं। जिससे उनको और उनकी पार्टी को लोकसभा चुनाव में फायदा हो सके।