CM Nitish Kumar: नीतीश सरकार तेजस्वी यादव के चुनावी वादों को पूरा कर रही है? युवा आयोग, मुफ्त बिजली और महिला आरक्षण जैसे मुद्दों पर सरकार के फैसले क्या इशारा कर रहे हैं? जानिए पूरी खबर।
Bihar Politics: नीतीश सरकार ने तय किया है कि तेजस्वी यादव बिहार की जनता से जो भी वादा करेंगे, उसे चुनाव से पहले पूरा करेंगे। युवा आयोग के साथ-साथ, नीतीश सरकार ने मुफ़्त बिजली के मुद्दे पर भी डाका डाला है! आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? क्योंकि तेजस्वी यादव विपक्ष में हैं और नीतीश सरकार अपना वादा क्यों पूरा करेगी? हमें भी पहले ऐसा ही लग रहा था, लेकिन एनडीए सरकार के कुछ हालिया फ़ैसले इस बात की पुष्टि करते हैं कि नीतीश सरकार तेजस्वी के वादों को पूरा कर रही है। आइए जानते हैं सबकुछ।
बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी
दरअसल, तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि सरकार बनने के बाद वह बिहार में एक मज़बूत 'युवा आयोग' का गठन करेंगे। नीतीश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले ही तेजस्वी यादव का वादा पूरा कर दिया। अब बिहार में युवा आयोग का गठन भी होने वाला है। बताएं आपको कि 8 जुलाई, 2025 को कैबिनेट की बैठक में बिहार युवा आयोग के गठन को भी मंज़ूरी दे दी गई।
ये भी पढ़ें- 'बेहोश मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं?' व्यापारी विक्रम झा की हत्या से भड़के तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार पर साधा निशाना
100 यूनिट मुफ्त बिजली
बिहार सरकार विधानसभा चुनाव से पहले 100 यूनिट मुफ़्त बिजली देने की तैयारी भी पूरी कर ली है। इसको लेकर ऊर्जा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को सौंप दिया है। ऊर्जा विभाग ने अपना प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। राज्य मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने के बाद यह योजना लागू हो जाएगी। बता दें कि तेजस्वी यादव ने 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। अब नीतीश सरकार इसे लागू करने जा रही है।
महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला
मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को बिहार में सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया गया है। इसका सीधा सा मतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए डोमिसाइल नीति लागू कर दी है। इसके जरिए तेजस्वी यादव के वादे की धज्जियां उड़ा दी गई हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में Pawan Singh की धमाकेदार एंट्री से सियासत हुई तेज, जानिए कहां और किसके साथ होंगे?
