Bihar Domicile Policy 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नई अधिवास नीति लागू हो जाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने X पर जानकारी दी कि शिक्षा विभाग को नियमों में संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह नियम 2025 में आयोजित होने वाली TRE-4 से ही लागू होगा।

Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में नई डोमिसाइल नीति लागू हो जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर सोमवार को नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से हम शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की भर्ती में बिहार के निवासियों (मूलनिवासियों) को प्राथमिकता देने के लिए शिक्षा विभाग को संबंधित नियमों में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। इसे TRE-4 से ही लागू किया जाएगा।

टीआरई-4 और टीआरई-5 में आयोजित किया जाएगा

सीएम नीतीश कुमार ने कहा - टीआरई-4 वर्ष 2025 और टीआरई-5 वर्ष 2026 में आयोजित किया जाएगा। टीआरई-5 के आयोजन से पहले एसटीईटी आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Scroll to load tweet…

ये भी पढे़ं- एक ही मकान में 6 जातियां और धर्म कैसे, लालू की बेटी रोहिणी ने EC पर बरसीं कहा- ये लिस्ट है या स्क्रिप्ट?

शिक्षक भर्ती में बिहार के स्थायी निवासियों को प्राथमिकता

बिहार सरकार के इस निर्णय से स्पष्ट है कि अब शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बिहार के स्थायी निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। लंबे समय से युवा यह मांग कर रहे थे कि स्थानीय उम्मीदवारों को बाहर से आवेदन करने वालों पर प्राथमिकता दी जाए। शिक्षा विभाग अब टीआरई-4 के पहले नियम में संशोधन करेगा ताकि मूल निवास आधारित चयन प्रक्रिया कानूनी रूप से प्रभावी हो सके।

ये भी पढ़ें- 'चुनाव के टाइम याद आता है धर्म', पप्पू यादव ने शाह की बिहार यात्रा को बताया ‘वोट मैया यात्रा’

बताएं आपको कि सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को हजारों छात्र पटना की सड़कों पर उतर आए थे। छात्रों ने राजधानी के गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहे तक आक्रोश मार्च निकाला और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सभी सरकारी भर्तियों में डोमिसाइल नीति लागू नहीं की गई तो वे इस बार विधानसभा चुनाव में डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं की रणनीति अपनाएंगे। छात्रों के इस बड़े प्रदर्शन को देखते हुए पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।