bihar vidhan sabha chunav 2025 : बिहार में सत्ता में आने के लिए नीतीश कुमार से लेकर तेजस्वी यादव तक बड़े-बड़े ऐलान कर रहे हैं। ताकि हर हाल में वह किसी तरह विधानसभा चुनाव जीत सकें। रविवार को तेजस्वी ने बिना ब्याज के लोन देने का ऐलान किया।
Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनावी शोर के बीच रविवार को पटना में तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोलते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा-बिहार की जनता ने भाजपा को 20 साल दिए, हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार आप हमें सपोर्ट करेंगे। बिहार की जनता सरकार बदलकर बदलाव चाहती है।
बिना ब्याज के लोन देंगे तेजस्वी यादव
- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि हमारी सरकार बनती है तो हम पंचायत प्रतिनिधियों, PDS डीलर, नाई, कुम्हार, लोहार समाज के लोगों के लिए बिना ब्याज के लोन देंगे। ताकि इन लोगों को आगे बढ़ने का एक मौका मिल सके।
- 20 सालों की NDA सरकार ने बिहार को बेरोजगारी, गरीबी और पलायन का केंद्र बना दिया है। नीतीश जी और मोदी जी बिहार में उद्योग लगवायेंगे तो फिर गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूर कहाँ से जाएंगे?
20 वर्षों की NDA सरकार ने क्या किया?
तेजस्वी ने कहा-अपनी मिठास और सुगंध के लिए प्रसिद्ध मुजफ्फरपुर की शाही लीची के लिए 20 वर्षों की NDA सरकार ने क्या किया? हमारी सरकार बनने पर विश्व के कोने-कोने में तिरहुत और मुजफ्फरपुर की लीची की महक होगी। प्रखंड स्तर तक फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाएँगे। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा व किसानों को फ़ायदा होगा।
चुनावी सभा के दौरान अनंत सिंह का मंच टूट
वहीं शनिवार को बिहार में चुनावी बिगुल के बीच एक अलग मामला देखने को मिला। रामपुर-डूमरा गांव में सभा को संबोधित करने पहुंचे अनंत सिंह का मंच टूट गया। स्टेज पर बैठे अनंत सिंह समेत कई स्थानीय लोग और नेता नीचे गिर पड़े। बता दें कि अनंत जदयू की टिकट पर मोकामा से चुनावी मैदान में हैं। अब देखते हैं इस बार मोकामा की जनता उनपर कितना भरोसा जताती है।
