कैमूर के चैनपुर से बसपा प्रत्याशी धीरज सिंह ने हाथी पर सवार होकर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने JDU प्रत्याशी पर विकास की अनदेखी का आरोप लगाया और शिक्षा, स्वास्थ्य व सम्मान की लड़ाई का वादा किया।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच अब प्रचार और नामांकन में रचनात्मकता की होड़ लग चुकी है। इसी कड़ी में कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह उर्फ भान सिंह ने शुक्रवार को ऐसा कदम उठाया जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। भान सिंह आज ‘हाथी’ पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे और बसपा का चुनाव चिन्ह “हाथी” देखते ही पूरा इलाका “जय भीम” और “बहुजन समाज पार्टी ज़िंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।

हाथी पर चढ़कर नामांकन

भभुआ स्थित भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय तक जाते हुए बसपा प्रत्याशी का यह काफिला किसी जुलूस से कम नहीं दिखा। सैकड़ों समर्थक हाथों में पार्टी झंडे और नीले बैनर लिए चलते दिखे। जैसे ही धीरज सिंह उर्फ भान सिंह हाथी से उतरे, भीड़ ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। उनका यह अनोखा नामांकन अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है।

Scroll to load tweet…

भान सिंह का पलटवार

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए भान सिंह ने जेडीयू प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जमा खान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जमा खान सिर्फ हूटर वाले नेता हैं, जो गाड़ी में हूटर बजाकर जनता के बीच जाते हैं। उन्होंने विकास का कोई काम नहीं किया, बस झूठे वादे किए।” भान सिंह ने दावा किया कि इस बार चैनपुर की जनता “हूटर नहीं, मुद्दे” देखेगी। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि विकास, शिक्षा और सम्मान की लड़ाई है।

जमीनी हकीकत पर बोला बसपा प्रत्याशी

भान सिंह ने कहा कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में मैदानी और पहाड़ी दोनों इलाके हैं, जहां आज भी बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। उन्होंने आगे कहा, “गांवों में सड़कें टूटी हैं, स्कूलों में टीचर नहीं हैं और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं। यह सब अब बदलना होगा। जनता अब समझ चुकी है कि असली विकास क्या होता है,”

नामांकन के दौरान स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। कई मतदाताओं ने कहा कि इस तरह का प्रचार दिखाता है कि उम्मीदवार अपने प्रतीक और जनता से जुड़ाव रखता है। भान सिंह का यह हाथी वाला अंदाज़ अब चैनपुर के चुनावी माहौल में नई हलचल पैदा कर गया है।