सार
बिहार में लालू प्रसाद यादव परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब लालू की पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ करने के लिए सीबीआई टीम पहुंची। जहां उनसे जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूछताछ हो रही है।
पटना. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमों लाल यादव प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी के पटना वाले आवास पर सोमवार को सीबीआई की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए पहुंची है। जहां एजेंसी IRCTC घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में पूर्व सीएम से पूछताछ कर रही है।
तेजस्वी यादव निकले विधानसभा...घर पर तेजप्रताप के साथ हैं राबड़ी
दरअसल, सोमवार तड़के 2 से 3 गाड़ियों में सीबीआई टीम राबड़ी देवी के घर पहुंची है। बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ अपने आवास पर मौजूद हैं, जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी विधानसभा की कार्यवाही के लिए निकल चुके हैं। इस दौरान राबड़ी के घर वकीलों की एक टीम भी पहुंची है।
सीबीआई ने राबड़ी देवी को दिया था नोटिस
बता दें कि वैसे तो राबड़ी देवी से सीबीआई दफ्तर में पूछताछ होना था। इसके लिए सीबीआई ने राबड़ी देवी को नोटिस दिया था। लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए सीबीआई ने आवास पर ही पूछताछ करने का फैसला किया। इसलिए आज सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम राबड़ी देवी से पूछताछ करने पहुंची है।
जमीन के बदले यूं बांटी थी रेलवे की नौकरी
सीबीआई ने लालू यादव पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने रेलमंत्री रहने के दौरान बड़े पैमाने पर नौकरी देने के मामले में गड़बड़ी की है। उन पर आरोप है कि उन्होंने बिना विज्ञापन के ग्रुप डी में 12 लोगों को नौकरी दी हैं। इसके बदले नौकरी वालों से उनकी जमीन ली है। यह जमीन 1,05,292 वर्गफुट बताई जा रही है। आरोप तो यह तक है कि पहले लालू यादव रेलवे में लोगों को अस्थाई नौकरी देते थे। इसके बदल में उनसे जमीन के दस्तावेज लेते। जब जमीन का सौदा पक्का हो जाता तो उनको स्थाई कर दिया था। बता दें कि इस मामले में लालू के करीबी और रेलमंत्री के दौरान ओएसडी रहे भोला यादव को भी आरोपी बनाया है। भोला यादव को सीबीआई ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
ऐसे चली लालू यादव परिवार पर चार्जशीट
बता दें कि जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी के अलावा और 14 अन्य को अक्टूबर 2022 में आरोपी बनाया है। इन 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। उस दौरान सीबीआई ने इस मामले में छापेमारी भी की थी। बता दें कि सीबीआई ने 2021 को रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले को लेकर प्रारंभिक जांच दर्ज की थी, जिसे 18 मई 2022 को प्राथमिकी में बदला गया था। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, पूर्व सीएम और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती को समन जारी किया है। जमीन के सीबीआई की चार्जशीट में उन्हें 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किए हैं।