सार
बिहार के छपरा जिले के रिविलगंज में चोरों ने स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटा, पर उनके हाथ कुछ नहीं लगा, क्योंकि होली के त्यौहार की वजह से एटीएम खाली था। कैश बाक्स खाली देखकर चोरों के होश उड़ गए।
छपरा। बिहार के छपरा जिले के रिविलगंज में चोरों ने स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटा, पर उनके हाथ कुछ नहीं लगा, क्योंकि होली के त्यौहार की वजह से एटीएम खाली था। कैश बाक्स खाली देखकर चोरों के होश उड़ गए। गुरुवार को जब कुछ लोग एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे तो यह देखकर उनके होश उड़ गए और फिर यह सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस एटीएम को सील कर मामले की तफ्तीश कर रही है।
पैसा निकालने पहुंचे लोगों ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होली के त्यौहार के मौके पर रिविलगंज इलाके में स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से कैश खाली हो चुका था, पर चोरों को इस बात की जानकारी नहीं थी। उन्होंने छुट्टी का मौका देखकर लूट के लिए एटीएम को गैस कटर से काट डाला। पर एटीएम का कैश बाक्स खाली था, उनके हाथ कुछ नहीं लगा। इसकी जानकारी तब हुई, जब गुरुवार को कुछ लोग पैसा निकालने एटीएम पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एटीएम क्षतिग्रस्त स्थिति में है। आसपास यह खबर तेजी से फैल गई। पुलिस को सूचना दी गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रिविलगंज थाने की पुलिस ने जांच शुरु कर दी। पुलिस का कहना है कि चोरों ने होली के मौके पर लूट के लिए एटीएम के दरवाजे को गैस कटर से काट दिया था। इतना ही नहीं चोरों ने एटीएम के ऊपरी बॉक्स को भी काटा। पर उस वक्त एटीएम में पैसे नहीं थे। चोरों को खाली हाथ ही जाना पड़ा। फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। आपको बता दें कि इसके पहले भी छपरा में कई एसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, एटीएम से कैश चोरी की घटनाएं हो चुकी है। अधिकांश मामलों में चोरों के गिरोह का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।