सार
बिहार के शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े होने लगे हैं। विपक्षी नेताओं ने नीतीश सरकार ने जमकर निशाना साधा है। वजह है कि स्कूलों की छुट्टियों का जो एकेडमिक कैलेंडर जारी किया उसमें रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और मकर सक्रांति की छुट्टियों को खत्म किया गया है।
पटना. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियों का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। जिसको लेकर बवाल शुरू हो गया है। क्योंकि इस कैलेंडर के अनुसार हिंदू पर्व रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और मकर सक्रांति की छुट्टियों को खत्म किया गया है। इतना नहीं ईद-बकरीद पर छुट्टियां बढ़ाई गई हैं।
रक्षाबंधन-जन्माष्टमी नहीं होगी अब छुट्टी
दरअसल, बिहार सरकार के कैलेंडर-2024 जारी करने के बाद राज्य के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सरकारी स्कूलों में एक साल की छुट्टी का कैलेंडर जारी किया है। जिसमें हिंदू पर्व रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और मकर सक्रांति की छुट्टियों में कटौती की गई है। इतना ही नहीं 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती के दिन छुट्टी नहीं होगी। जबकि मुस्लिमों के त्यौहारों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है, जैसे ईद, बकरीद, मोहर्रम के मुस्लिम पर्व शामिल हैं।
बिहार स्कूल का छुट्टियों का कैलेंडर
बता दें कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने जो कैलेंडर 2024 जारी किया है उसके मुताबक, दिवाली में एक दिन और छठ में तीन दिनों की छुट्टी रहेगी। दुर्गा पूजा की छुट्टी भी अब 6 दिन की जगह केवल 3 दिन होगी, रामनवमी -रक्षाबंधन पर छुटियों को कैंसिल किया गया है। जबकि ईद और बकरीद पर दो दिन की छुट्टी होती थी, लेकिन अब तीन दिन होगी। मोहर्रम पर 1 दिन की छुट्टी घोषित हुई थी, इसे 2024 में बढ़ाकर 2 दिन कर दिया गया है। वहीं , गर्मी की छुट्टी 20 से बढ़ाकर 30 दिनों की कर दी गई है।
'नीतीश सरकार बिहार को इस्लामिक स्टेट घोषित कर दे'
बिहार सरकार के इस फैसले के बाद अब राज्य की राजनीति भी गरमा गई है। बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार पर हमला करके पूछा जा रहा है कि इस फैसले का मतलब क्या है। इससे अच्छा है कि नीतीश सरकार बिहार को इस्लामिक स्टेट घोषित कर दे। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने हिंदू पर्व-त्योहार की छुट्टियों जैसे जन्माष्टमी, रक्षाबंधन ,शिवरात्रि को स्कूलों में रद्द कर दिया है। हिंदुओं को जातियों में बांटों और अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण से वोट की राजनीति में नीतीश कुमार लगे हैं।
'मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू'
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- जिस तरह से काम हो रहा उससे लगता है कि आने वाले समय में लालू यादव और नीतीश सरकार जिस तरह से हिंदुओं त्यौहारों पर बच्चों की छु्ट्टियां कम की हैं या फिर हिंदुओं पर हमला कर रही है, उससे तो लगता है कि भविष्य में उन्हें मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा।