सार

पटना के नए कलेक्ट्रेट भवन का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया। 5 मंजिला इस भवन में 39 विभाग एक छत के नीचे, आम लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा।

पटना न्यूज: जिस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार आज वो दिन आ ही गया। मंगलवार को पटना के नए कलेक्ट्रेट भवन का उद्घाटन हुआ। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस नए भवन का उद्घाटन किया। पटना कलेक्ट्रेट भवन का उद्घाटन करने के बाद सीएम नीतीश ने भवन परिसर में पौधारोपण किया। कलेक्ट्रेट के इस नए भवन की खास बात ये है कि इसमें एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 39 विभागों के कार्यालय होंगे जहां आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें सरकारी काम के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। पटना कलेक्ट्रेट से ही 39 विभागों का संचालन होगा। इस नए भवन के उद्घाटन के बाद अब सरकारी काम में तेजी आएगी।

पटना कलेक्ट्रेट का नया भवन 5 मंजिला है

आपको बता दें कि पटना कलेक्ट्रेट का नया भवन 5 मंजिला है, जिसे बनाने में 153.53 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है। इसका निर्माण कार्य 14 मई 2022 को शुरू हुआ था। करीब ढाई साल में नया कलेक्ट्रेट भवन बनकर तैयार हुआ। इसका उद्घाटन 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद थे।

पटना कलेक्ट्रेट का पुराना भवन काफी जर्जर

गौरतलब है कि पटना कलेक्ट्रेट का पुराना भवन काफी जर्जर हो गया था। जिसके कारण सरकार ने इसे तोड़कर नया भवन बनाने का आदेश दिया था। जबकि पुराने कलेक्ट्रेट भवन के 8 डच पिलर को सुरक्षित रखा गया है। जिसके बारे में नई पीढ़ी को जानकारी मिल सके। जब तक यहां नए कलेक्ट्रेट भवन का काम चलता रहा, तब तक पटना डीएम कार्यालय को अस्थायी तौर पर हिंदी भवन में बनाया गया था।

जानिए नए कलेक्ट्रेट भवन की खासियत..

पटना में गंगा के किनारे भूकंपरोधी कलेक्ट्रेट भवन बनाया गया है। इस नए भवन में कैंटीन और बैंक की भी सुविधा होगी। जिसमें 3 कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाए गए हैं। यहां अंडरग्राउंड और ओपन पार्किंग की सुविधा है। सभी विभागों के दफ्तरों के लिए अलग-अलग एंट्री गेट हैं। जहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- 

Mamata Vs Congress: 'I.N.D.I' का ताज किसके सिर?

नीतीश की यात्रा पर लालू का तीखा वार, मचा सियासी घमासान!