सार
पटना न्यूज: राजद प्रमुख लालू यादव ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर एक अभद्र टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया। यह टिप्पणी तब आई जब नीतीश कुमार ने महिला संवाद यात्रा शुरू करने की योजना की घोषणा की, जो महिलाओं से सीधे जुड़ने के उद्देश्य से एक राज्य पहल है। 15 दिसंबर से शुरू होने वाली 'महिला संवाद यात्रा' का उद्देश्य सरकार के 7-संकल्प कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करना है, साथ ही राज्य भर की महिलाओं से बातचीत करके उनकी चिंताओं का आकलन करना और शासन में उनकी भागीदारी को मजबूत करना है।
लालू यादव ने नीतिश कुमार पर की टिप्पणी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दौरे पर जा रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए लालू ने कहा कि अच्छी बात है कि अगर वे दौरे पर जा रहे हैं तो अपनी आंखें गर्म करने जा रहे हैं. नीतीश कुमार के इस दावे पर कि 2025 में बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है, लालू ने कहा कि पहले वे अपनी आंखें गर्म न करें, वे अपनी आंखें गर्म करने जा रहे हैं.
कमान ममता को दे दीजिए- लालू यादव
वहीं, गठबंधन में चल रही दरार पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की कमान संभालने के दावे पर लालू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को दे देनी चाहिए. कांग्रेस की आपत्ति पर लालू प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की आपत्ति से कुछ नहीं होगा, कमान ममता को दे दीजिए.
मानसिक रूप से भी बीमार हैं- उपमुख्यमंत्री
इस बयान के तुरंत बाद, राजनीतिक हंगामा मच गया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू प्रसाद का बयान बेहद अभ्रद है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की महिलाओं से बातचीत करने जा रहे हैं और लालू प्रसाद ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, हम जानते थे कि वे शारीरिक रूप से बीमार हैं, लेकिन अब हम कह सकते हैं कि वे मानसिक रूप से भी बीमार हैं...उपमुख्यमंत्री सम्राट ..."
ऐसी भाषा शोभा नहीं देती- उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी कहा, "संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। इन लोगों ने बिहार को बदनाम किया है...बिहार ऐसे लोगों से मुक्त होना चाहता है..."
बिहार की जनता ने उन्हें पहले कैसे बर्दाश्त किया- राजीव रंजन
जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने लालू यादव की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए कहा, "लालू को पता नहीं होगा कि बिहार की जनता ने उन्हें पहले कैसे बर्दाश्त किया। ये लोग घृणित मानसिकता वाले लोग हैं। इनका असली चरित्र अब सामने आ गया है।"
ये भी पढे़ं-
Bihar Weather Alert: बिहार में कड़ाके की ठंड की चेतावनी! पटना में गिरेगा पारा
BPSC Headmaster Counseling: तारीखों में हुआ बदलाव, जानें नई डेट्स