RJD के पूर्व विधायक पप्पू खान ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि टिकट 3 करोड़ रुपये में बिक रहे हैं और पार्टी अब लालू यादव की नहीं रही। इस विवाद के बीच उनकी पत्नी अब AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में अंदरूनी कलह फिर सुर्खियों में है। पार्टी के पूर्व विधायक और बिहार शरीफ से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके पप्पू खान उर्फ नौशादून नवी ने अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि राजद में अब टिकट “3 करोड़ रुपये में बिकते हैं”, और पार्टी अब “लालू यादव की नहीं रही, बल्कि कुछ लोगों ने इसे हाईजैक कर लिया है।”
“राजद पर पेशाब कर दूं…”
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू खान ने गुस्से में बेहद विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “मैं राजद पर पेशाब कर दूं… कसम खाता हूं, अब कभी वापस नहीं जाऊंगा। ये अब लालू जी की पार्टी नहीं रही, ये बिक चुकी है।” उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे पार्टी के अंदर खलबली मच गई है।
पूर्व विधायक की पत्नी AIMIM से मैदान में
बता दें कि पप्पू खान की पत्नी आफरीन सुल्तान ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में पप्पू खान ने राजद नेतृत्व और कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान ने तीन करोड़ रुपये देकर टिकट खरीदा है। “उमैर खान के पास सैकड़ों बीघा जमीन है। उसने कांग्रेस से तीन करोड़ में टिकट खरीदा है। तेजस्वी यादव और संजय यादव जानते हैं सब कुछ, लेकिन पैसे के आगे इनकी जुबान बंद हो जाती है।”
राजद अब लालू यादव की पार्टी नहीं रही
पूर्व विधायक ने कहा कि आज की राजद में न तो विचारधारा बची है, न कार्यकर्ताओं की कद्र। उन्होंने कहा, “लालू यादव की पार्टी गरीबों की आवाज थी, आज वहां दलालों का राज है। पार्टी के टिकटों की बंदरबांट हो रही है, कोई सिद्धांत नहीं बचा।”
उन्होंने विशेष रूप से तेजस्वी यादव के सलाहकार और राज्यसभा सांसद संजय यादव पर हमला बोलते हुए कहा, “अब पार्टी तेजस्वी की नहीं, संजय यादव की चलती है। वही तय करते हैं कौन टिकट पाएगा, कौन नहीं।” पप्पू खान के इस बयान से RJD के भीतर खलबली मच गई है, हालांकि पार्टी ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बिहार शरीफ सीट पर तिकोना मुकाबला
बिहार शरीफ विधानसभा सीट पर अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यहां कांग्रेस के उमैर खान, आरजेडी से नाराज खेमे की AIMIM प्रत्याशी आफरीन सुल्तान, और एनडीए के उम्मीदवार के बीच तीन-कोने की टक्कर बनती दिख रही है। पार्टी पहले से सीट बंटवारे को लेकर अंदरूनी असंतोष झेल रही है, और अब पप्पू खान के “3 करोड़ में टिकट बिकने” वाले आरोप ने चुनावी मौसम में RJD को रक्षात्मक मुद्रा में ला खड़ा किया है।
