कहीं देखी है ऐसी न्यू ईयर पार्टी: पहले सेलिब्रेशन, फिर 2 दोस्तों को मारकर दफनाया
Darbhanga New Year Double Murder : बिहार के दरभंगा जिले सामने आई डबल मर्डर की खबर ने इलाके में दहशत फैलाकर रखी हुई है। जहां नए साल की पार्टी करने गए एक ग्रुप ने दो दोस्तों की हत्या कर दी गई। यह मर्डर किसी और ने नहीं, बल्कि ग्रुप के लोगों ने की है।

2 जनवरी को 2 दोस्तों की हत्या
किसी भी चीज का सेलिब्रेशन जब और खास हो जाता है तब आपके दोस्त साथ हों। लेकिन बिहार के दरभंगा जिले से न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नए साल की पार्टी करने पहुंचे एक पूरे ग्रुप ने दो दोस्तों की हत्या कर दी। एक की लाश को नदी में फेंक दिया तो दूसरे का शव जमीन में दफना दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
न्यू पार्टी करने गया पूरा ग्रुप
दरअसल, यह सनसनीखेज मामला दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र का है। जहां मन्ना महतो और बादल मंडल नाम के दो दोस्त अचानक 2 जनवरी से लापता हो गए थे। परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब दोनों मृतकों के दोस्तों से पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आ गई और मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर शव जब्त कर लिए गए।
हत्यारे ने कबूल किया अपना गुनाह
दरभंगा सदर थाने पुलिस ने इस डबल मर्डर में मृतकों के दोस्त छोटू नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने कड़ी पूछताछ के बाद गुनाह कबूल कर लिया है कि उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर न्यू पार्टी के दौरान मन्ना और बादल की हत्या की है।
कातिल और कत्ल वाले थे दोस्त
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी और मृतक आपस में दोस्त थे और नए साल की पार्टी करने के लिए घर से बाहर साथ गए हुए थे। साथ में उनका पूरा ग्रुप था। इसी दौरान किसी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने उनकी हत्या कर दी।
मर्डर के बाद भी नहीं छोड़ा
गुनाह कबूलते वक्त आरोपी ने बताया कि पहले दोनों का रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई। इसके ईंट-पत्थरों से उनपर हमला किया गया। जब दोनों की सांसे थम गईं तो एक को दफना दिया तो दूसरे को नदी में फेंक दिया। मामले की जांच कर रहे सदर SDPO राजीव कुमार ने बताया कि इस डबल मर्डर में और भी कई लोगों की भूमिका हो सकती है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

