Irctc Scam : दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में IRCTC घोटाला मामले में सुनवाई पूरी हो गई है।आरजेडी सुप्रीमों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी और बिहार विधानसभा नेता विपक्ष राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप तय किए हैं।
Rouse Avenue Court : बिहार के लिए और खासकर लालू प्रसाद यादव परिवार के लिए सोमवार का दिन साफी अहम रहा। क्योंकि आईआरसीटीसी स्कैम को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत फैसला सुनाया। जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ औपचारिक आरोप तय कर दिए गए हैं। हालांकि आरोप तय करने के बाद जज ने लालू से कुछ सवाल भी पूछे, आइए जानते हैं सारे सवालों का क्या क्या जबाव दिए...
पहला सवाल : कोर्ट ने लालू से पूछा-क्या आप आरोप स्वीकार करते हैं?
जज विशाल गोगने ने लालू यादव को बताया कि उनके खिलाफ जितने भी आरोप तय किए गए हैं क्या आप आरोपों को सही मानते हैं या गिल्टी प्लीड करते हैं? लालू ने सारी बातों का जबाव देते हुए कहा-उन पर लगे सभी आरोप गलत हैं।
यह भी पढ़ें-IRCTC Scam क्या है? लालू-राबड़ी और तेजस्वी के अलावा कौन वो 14 लोग, जिन्हें बनाया आरोपी
दूसरा सवाल- जज ने लालू से पूछा गिल्टी प्लीड करते हैं? या ट्रायल का सामना करेंगे?
कोर्ट के दूसरे सवाल का जबाव भी पहले दिए आंसर जैसा ही रहा। उन्होंने ज्यादा ना कुछ ना कहते हुए बस इतना ही कहा कि वह उन पर लगे सभी आरोपों को गलत मानते हैं।
कोर्ट ने राबडी देवी से पूछा सवाल-आप पर लगे आरोपों को लेकर क्या कहना है?
राउज एवेन्यू कोर्ट के सवाल पर राबड़ी देवी ने भी ज्यादा कुछ नहीं कहा, बस वह इतना ही बोलीं कि मैं किसी तरह की साजिश और धोखाधड़ी में शामिल नहीं हूं।
कोर्ट ने जब तेजस्वी यादव से पूछा क्या आप आरोप स्वीकार करते हैं?
बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बस इतना ही कहा कि उन पर लगे सभी आरोप गलत हैं।
जानिए अंत में कोर्ट ने क्या कहा?
आखिर में कोर्ट ने कहा कि यह करप्शन का केस है। लालू प्रसाद यादव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए टेंडर और पात्रता शर्तों को प्रभावित किया था। गलत शर्तों पर लोगों को नौकरी दिलवाई थी। जिसमें कुल 14 आरोपी शामिल हैं। सभी पर धारा 420 के तहत मुकदमा चलेगा।
यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले लालू परिवार को बड़ा झटका, IRCTC घोटाले में कोर्ट ने तीनों पर आरोप किए तय
मीसा भारती के घर पर ठहरा लालू परिवार
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट की सुनवाई के वक्त पूरा लालू यादव परिवार साथ है। लालू-राबड़ी और तेजस्वी इस समय दिल्ली में सांसद और उनकी बेटी मीसा भारती के घर पर ठहरे हुए हैं।
