Jamui Labourer Bank Account News: बिहार के जमुई में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मजदूर टेनी मांझी के खाते में अचानक खरबों रुपये आ गए। बैंक ने खाता फ्रीज कर दिया है। ईमानदार मजदूर ने कहा, "पैसा किसी और का है, मुझे तो बस पीएम आवास योजना का लाभ चाहिए।"

Kotak Mahindra account crore credited: जमुई सदर थाना क्षेत्र के अछरी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां जयपुर में मजदूरी करके अपना गुजारा करने वाले मजदूर टेनी मांझी के बैंक खाते में अचानक अरबों रुपये जमा हो गए। जिसके बाद बैंक ने खाते को फ्रीज कर दिया, जिससे संबंधित खाते से कोई लेन-देन संभव नहीं है। यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद टेनी मांझी के घर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

कोटक महिंद्रा बैंक में है अकाउंट

टेनी मांझी के पिता कलेश्वर मांझी ने बताया कि उनका बेटा पहले मुंबई में मजदूरी करता था और उसी दौरान उसने कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था। वर्तमान में वह जयपुर में रहता है और प्लंबर का काम करता है। कलेश्वर मांझी ने बताया कि तीन दिन पहले तबीयत खराब होने पर उन्होंने अपने बेटे से इलाज के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन जब पैसे नहीं आए तो खाते की जांच की गई। फिर चौंकाने वाली जानकारी मिली कि खाते में खरबों रुपये जमा हो गए हैं।

बैंक ने अकाउंट किया होल्ड

हालांकि, खाते में इतनी बड़ी रकम आते ही बैंक ने सुरक्षा कारणों से खाते को होल्ड कर दिया। कलेश्वर मांझी का कहना है कि उनका इस पैसे से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने साफ कहा - "जिसका भी पैसा है, उसे वापस मिलना चाहिए, लेकिन मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए, जो मुझे आज तक नहीं मिला।"

ये भी पढ़ें- Khan Sir का नया मिशन: पढ़ाई के साथ अब बिहार में कराएंगे लोगों का इलाज

"ईमानदारी की मिसाल"

मजदूर टेनी मांझी के छह बच्चे हैं और उनके पिता कलेश्वर मांझी के भी छह बच्चे हैं। टेनी मांझी अपनी मज़दूरी से पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस मामले के सामने आने के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग इसे "ईमानदारी की मिसाल" बता रहे हैं।

ये भी पढे़ं- बिहार: नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा दावा- ‘सरकार वही करती है, जो हम कहते हैं’