Bihar drowning case 2025: खगड़िया में गहरे पानी में नहाने के दौरान 4 बच्चों के डूबने की आशंका है। बताया जा रहा कि सभी बच्चे स्कूल गए थे और स्कूल में बैग रखकर खेत के पास बने धार में नहाने के दौरान ये हादसा हो गया।
Khagaria News: खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के धुतौली मालपा गांव में एक ही परिवार के 4 बच्चों के डूबने की आशंका से कोहराम मच गया है। बताया जा रहा कि मालपा गांव से पश्चिम दिशा में कांकर कुड़िया धार के दक्षिण किनारे पर नहाने के दौरान दो लड़के और दो लड़कियों के डूबने की आशंका है। लापता बच्चों के नाम ललित प्रसाद चौरसिया के पुत्र गोलू कुमार और करण कुमार हैं, जबकि दो लड़कियां अनुज प्रसाद चौरसिया की पुत्री अनु कुमारी और अंशु कुमारी हैं।
बच्चों के कपड़े मिलने के बाद की गई खोजबीन
परिजनों ने बताया कि उन्होंने बच्चों को रोज की तरह स्कूल भेजा था, लेकिन जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो खोजबीन की गई। बाद में कांकर कुड़िया दक्षिण धार के किनारे चारों बच्चों के कपड़े मिले, जिसके बाद परिजन सदमे में आ गए और रोने चिल्लाने लगे। रोने और शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे को पानी में ढूंढने का प्रयास किया।
दूसरी और तीसरी कक्षा के थे चारों छात्र
इधर, चौथम सीओ को भी इसकी सूचना दी गई। अंचलाधिकारी रवि राज ने बताया कि उन्होंने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को सूचित कर दिया है और पानी में डूबे बच्चों की तलाश जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि सभी बच्चे मध्य विद्यालय धुतौली में दूसरी और तीसरी कक्षा में पढ़ते थे, जिन्हें हर दिन की तरह स्कूल भेजा गया था। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि खेत के किनारे जेसीबी से मिट्टी काटकर उसमें पानी भर दिया गया था। बच्चों को पता ही नहीं चला और उसी गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- बिहार को मिलेगा दूसरा ग्लास ब्रिज! कैमूर के झरने पर रोमांच का नया अड्डा बनेगा तेल्हाड़ कुंड
ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: NDA की मीटिंग में क्यों हुआ 'तू-तू मैं-मैं'? तेजस्वी निकाला 1000 करोड़ वाला एंगल
