भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव पत्नी संग RJD में शामिल हुए। तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। उनकी पत्नी चुनाव लड़ सकती हैं और खेसारी पूरे बिहार में महागठबंधन के लिए प्रचार करेंगे।

Khesarilal Yadav Join RJD: भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल और उनकी पत्नी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं। दोनों को लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने पार्टी में शामिल कराया। खबर है कि अब खेसारी लाल बिहार की छपरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। खेसारी लाल यादव ने कहा कि हम तेजस्वी भैया से बहुत दिनों से जुड़े हुए हैं और अब निश्चित तौर पर उनके साथ काम करने का अवसर मिलेगा। हम पूरे बिहार में घूम-घूम कर राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन का चुनाव प्रचार भी करेंगे। बता दें कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी। वहीं 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा। 

खेसारी और पत्नी चंदा ने लिया लालू यादव का आशीर्वाद

तेजस्वी यादव ने खेसारी लाल और उनकी पत्नी चंदा देवी के राजद ज्वॉइन करने की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से अशीर्वाद भी लिया। वहीं, तेजस्वी ने खेसारी के इस कदम को पार्टी की पॉपुलैरिटी बढ़ाने और नई ऊर्जा का संचार करने वाला बताया।

ये भी पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: JDU की 101 कैंडिडेटों की फाइनल लिस्ट, देखें कौन हुआ बाहर, कौन अंदर?

Scroll to load tweet…

तेजस्वी ने खेसारी को बताया बड़ा एक्टर

तेजस्वी यादव ने खेसारीलाल की तारीफ करते हुए उन्हें भोजपुरी ही नहीं बल्कि देश का एक बड़ा एक्टर बताया। तेजस्वी ने कहा कि वे सिर्फ एक कलाकार नहीं बल्कि बड़े समाजसेवी भी हैं। उन्होंने कहा कि खेसारी को आज आनन-फानन में बुलाया गया और बड़ी खुशी की बात है कि आज हम लोगों के बीच ये राष्ट्रीय जनता दल को ज्वॉइन कर रहे हैं। साथ में हमारी भाभी चंदा देवी भी पार्टी की सदस्यता ले रही हैं।

तेजस्वी ने किया हर घर सरकारी नौकरी का वादा

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों से वादा कर चुके हैं कि 14 नवंबर के बाद जब सरकार हमारी बनेगी तो हमारे दो महीने तक इस मामले में कानून बनाकर प्रत्येक घर में जिस घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उसे घर के एक सदस्य को नौकरी देंगे। हम इस वादे को पूरा करके रहेंगे।

ये भी देखें : CM योगी आदित्यनाथ का बिहार में चुनावी हमला, कहा- 'अब कोई बिहार को लालटेन युग में नहीं ले जा पाएगा, विकास ही पहचान बनेगा'