बिहार चुनाव में RJD प्रचारक खेसारी लाल यादव और BJP के पवन सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। खेसारी ने BJP प्रचारकों को 4 दिन में "पागल" करने की धमकी दी, जिसके जवाब में पवन सिंह ने कहा कि 4 दिन में सब साफ हो जाएगा।
बिहार चुनाव 2025 में भोजपुरी सितारों के बीच की जुबानी जंग अब निजी हमलों और आक्रामक धमकियों के स्तर तक पहुँच गई है। आरजेडी (RJD) के पक्ष में प्रचार कर रहे सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बीजेपी के स्टार प्रचारकों खासकर पवन सिंह और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने न केवल उनके प्रचार की शैली पर सवाल उठाए, बल्कि उन्हें "पागल करवाने" की खुली चुनौती भी दे डाली। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के स्टार प्रचारक पवन सिंह ने इस बयान पर सधा हुआ, लेकिन चेतावनी भरा पलटवार किया है।
खेसारी लाल यादव के 4 बड़े आक्रामक बयान
खेसारी लाल यादव ने एनडीए के स्टार प्रचारकों पर निम्न चार बड़े आरोप लगाए और तीखी प्रतिक्रिया दी.
- "4 दिन में पागल करवा दूँगा": सबसे बड़ा हमला करते हुए खेसारी लाल ने कहा, "स्टार प्रचारकों की भाषा देखिए, कैसे तु-तराक पर आ चुके हैं। उनके पास भाषा की मर्यादा नहीं है। मैं तेजस्वी का छोटा भाई हूँ और मैं कहता हूँ, चार दिन के अंदर मैं इन चारों स्टार प्रचारकों को पागल करवा दूँगा।"
- धर्म बनाम रोजगार पर सवाल: उन्होंने धार्मिक मुद्दों पर राजनीति करने के लिए बीजेपी को घेरा। खेसारी ने कहा, "मैं धर्म विरोधी नहीं हूँ। मैं अभी कहता हूँ जय श्री राम, लेकिन क्या इससे बेरोजगारी दूर हो जाएगी? धर्म जरूरी है, लेकिन इसके साथ कर्म और शिक्षा भी जरूरी है।"
- फैक्ट्री पर चुनौती: खेसारी लाल ने कहा कि अगर एनडीए के स्टार प्रचारक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह कह दें कि वे बिहार में फैक्ट्री लगवाएंगे और रोजगार देंगे, तो "मैं चुनाव लड़ना छोड़ दूँगा।"
- "मैं यदमुल्ला हूँ": दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' द्वारा उन्हें 'यदमुल्ला' कहे जाने पर खेसारी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, "मैं रोजगार और शिक्षा की बात करता हूँ, इसमें अगर वो (निरहुआ) मुझे यदमुल्ला कहते हैं, तो मैं हूँ यदमुल्ला।" उन्होंने अपील की कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से टारगेट करने के बजाय बिहार की बेरोजगारी और अशिक्षा को टारगेट किया जाना चाहिए।
पवन सिंह का जवाब
खेसारी लाल यादव के "पागल" वाले बयान पर जब बीजेपी नेता पवन सिंह से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने संयम दिखाते हुए तीखा पलटवार किया। पवन सिंह ने कहा, "बोलने दीजिए। उनका यही शब्द है, उनका शब्द है, ठीक है। मैं इस पर क्या बोलूँ। 4 दिन रुक जाइए, 4 दिन में ही सब कुछ पता चल जाएगा क्या है।"
पवन सिंह ने खेसारी की भाषा की मर्यादा पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि खेसारी ने जिस शब्द का प्रयोग किया है, उसके लिए "हमें भी बोलने के लिए नीचता पर उतरना पड़ेगा, जो हम लोग नहीं कर सकते हैं।" उन्होंने अंत में सिर्फ इतना कहा कि वे और उनके समर्थक 4 दिन रुकेंगे, और तब सब साफ हो जाएगा।
चुनावी जंग में व्यक्तिगत हमले
भोजपुरी सिनेमा के ये दोनों सुपरस्टार एक-दूसरे पर हमलावर रहे हैं, जिससे यह चुनावी लड़ाई अब केवल राजनीतिक मुद्दों तक सीमित न रहकर व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का विषय बन गई है। एक ओर जहां खेसारी लाल यादव ने पहले चरण के चुनाव परिणाम पर आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि आरजेडी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी, वहीं दूसरी ओर पवन सिंह का जवाब चेतावनी भरा है कि कुछ ही दिनों में चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगी।
