भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने छपरा से राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। पत्नी का फॉर्म खारिज होने पर वे खुद मैदान में उतरे। नामांकन के बाद वे विधायक जितेंद्र राय से गले मिलकर भावुक हो गए और रो पड़े।
पटनाः बिहार चुनाव 2025 के बीच आज छपरा में ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने लाखों लोगों को भावुक कर दिया। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव शुक्रवार को राजद प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुंचे। लेकिन यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी। यह एक भावनात्मक पल था, जब एक कलाकार जनता का प्रतिनिधि बनने के लिए सियासत के रण में उतरा।
खेसारी लाल यादव जब नामांकन स्थल से बाहर निकले, तो उनकी आँखें भर आईं। सामने मौजूद समर्थकों की भीड़ “खेसारी भइया ज़िंदाबाद” और “भोजपुरी के लाल, अब जनता के नेता!” के नारे लगा रही थी। माहौल में जोश और भावना दोनों थी। इसी बीच खेसारी लाल जब मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय से मिले, तो खुद को रोक नहीं पाए और गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़े। दोनों के बीच इस भावनात्मक पल ने वहां मौजूद हर शख्स को भावुक कर दिया।
पत्नी का फॉर्म खारिज, खुद मैदान में उतरे खेसारी
दरअसल, पहले खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी छपरा से चुनाव लड़ने वाली थीं, लेकिन उनके नामांकन पत्र में तकनीकी खामी के कारण फॉर्म खारिज हो गया। इसके बाद खेसारी ने बिना देर किए खुद मैदान संभालने का फैसला लिया।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में खेसारी ने कहा, “हम दोनों का मकसद एक ही है — जनता की सेवा। जब पत्नी का फॉर्म अटक गया तो भैया (जितेंद्र राय) का फोन आया, और मैंने तुरंत कहा कि छपरा की जनता की सेवा अब मैं करूंगा।”
“जनता ने जो प्यार दिया, वही मेरी ताकत है - खेसारी
नामांकन के बाद खेसारी ने कहा, “मेरा सब कुछ जनता का आशीर्वाद है। आज जो कुछ भी हूं, जनता की वजह से हूं, और अब उसी जनता के लिए काम करूंगा।” उनके इस बयान के बाद भीड़ में तालियाँ गूंज उठीं। कई समर्थक भावुक होकर रो पड़े। कोई “भोजपुरी का शेर” कह रहा था तो कोई “जनता का बेटा, जनता का नेता” के नारे लगा रहा था।
भीड़ में उमड़ा जनसैलाब, कैमरे में कैद हुआ इमोशनल पल
छपरा की सड़कों पर आज मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की भीड़ खेसारी की एक झलक पाने के लिए जुटी थी। लोग मोबाइल कैमरे से उनके हर पल को कैद कर रहे थे। सोशल मीडिया पर उनके नामांकन का यह इमोशनल वीडियो वायरल हो गया है।
