बिहार की मंत्री श्रेयसी सिंह ने 34 की उम्र में भी सिंगल, बताई दिली ख्वाहिश
Bihar Minister Shreyasi Singh : बिहार की नीतीश सरकार में खेल मंत्रालय संभाल रहीं श्रेयसी सिंह अपनी शादी को लेकर मीडिया में चर्चा है। क्योंकि वह 34 साल की उम्र में भी सिंगल हैं। इसको लेकर उन्होंने बताया कि वह कब और किससे शादी करेंगी।

34 साल की उम्र में भी सिंगल हैं श्रेयसी सिंह
खेल के मैदान से लेकर सियासी पिच तक अपार सफलता हासिल करने वाली बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री श्रेयसी सिंह अपने स्टाइल और काम के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार उनकी बात शादी को लेकर हो रही है, जो 34 साल की उम्र में भी सिंगल हैं। पहली बार बताया है कि आखिर उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की, श्रेयसी सिंह ने यह भी बताया कि उन्हें कैसा हमसफर चाहिए...
बिहार की मंत्री का जनता दरबार
दरअसल, बिहार सरकार में मंत्री श्रेयसी सिंह ने रविवार को अपने जिले से आए तमाम कार्यकर्ताओं से मुलकात की और जनता की शिकायतें भी सुनीं। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने विधानसभा में विकास के विजन को भी बताया। साथी उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की।
कैसा हमससफर चाहती हैं श्रेयसी सिंह
बातचीत के दौरान पत्रकारों ने उनसे निजी सवाल करते हुए पूछा कि अब तो आप मंत्री भी बन गई हैं तो विवाह कब करेंगी। पहलो तो इस सवाल पर वो मुस्कुरा दीं, फिर कहा-मैं विवाह जरूर करूंगी, जो समाज की व्वस्था है उसका पालन करूंगी। लेकिन मुझे अभी ऐसा व्यक्ति मिला नहीं है, जिसे जीवन साथी बना सकूं। अच्छे लड़के का का इंतजार है। शादी होगी तो सभी को निमंत्रण दिया जाएगा।
श्रेयसी बिहार सरकार में खेल मंत्री
बता दें कि श्रेयसी बिहार सरकार में खेल मंत्रालय देख रही हैं। उन्होंने कहा-अभी मेरा एक ही मकसद है कि बिहार के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम हो। मैं और मेरा विभाग इसके लिए मेहनत कर रहा है। जल्द ही आपको सारे खेल में बिहार के खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। इसके लिए हम उन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं और एकेडमी तैयार कर रहे हैं।
कई मेडल जीत चुकी हैं श्रेयसी सिंह
श्रेयसी सिंह राजनेता से पहले वह भारत की एक खिलाड़ी हैं। इन्होंने ग्लासगो में हुए 2014 राष्ट्रमण्डल खेलों में निशानेबाज़ी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता है। वहीं उन्होंने 2014 एशियाई खेलों में इंचियोन में कांस्य पदक भी जीत जुकी हैं। श्रेयसी ने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।