पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दशरथा मोड़ पर एक दूध टैंकर पलट गया, जिससे घटनास्थल पर दूध लूटने के लिए भीड़ जमा हो गई। इस अफरातफरी में ऑटो सहित कुल 7 लोग घायल हो गए।
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दशरथा मोड़ पर शनिवार को एक दूध टैंकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे के बाद दूध लूटने के लिए स्थानीय लोग डब्बे और बाल्टी लेकर घटनास्थल पर टूट पड़े। दूध लूटने की भीड़ के बीच एक ऑटो पर टैंकर के पलटने से हुए हादसे में कुल 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टैंकर के पलटते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग दूध इकट्ठा करने लगे। पुलिस और प्रशासन ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया तथा भीड़ को काबू करने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोग दुध की लूट से बाज नहीं आए, जिसकी वजह से इलाके में हड़कंप मचा रहा।
हादसे में घायल लोगों में टैंकर के साथ ही ऑटो चालक भी शामिल है। जिला प्रशासन ने घटनास्थल से टैंकर हटाने का कार्य शुरू कर दिया है ताकि यातायात अपने सामान्य रूप में बहाल हो सके। प्रशासन ने इस घटना को लेकर कहा है कि दूध की लूट और भीड़ बढ़ने से स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं होनी चाहिए, साथ ही हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। प्रशासन प्रभावित लोगों को उचित सहायता भी प्रदान कर रहा है।
